Slider

अवैध शराब बिक्री पर तारबाहर पुलिस की कार्रवाई, 65 क्वार्टर सहित एक आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर।
  TODAY छत्तीसगढ़  /  जिले में अवैध शराब की बिक्री पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत तारबाहर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है। उसके कब्जे से 65 नग देशी प्लेन व मसाला शराब तथा एक एक्टिवा स्कूटी जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक्टिवा स्कूटी (क्रमांक CG 10 BD 3328) में अवैध शराब लेकर बिक्री के लिए जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने सीएमडी चौक के आगे स्वदेशी प्लाजा के पास घेराबंदी कर आरोपी को रोक लिया। तलाशी में उसके थैले और डिक्की से 65 क्वार्टर देशी शराब (प्रत्येक 180 एमएल) बरामद हुए।

आरोपी की पहचान महावीर कौशिक (58 वर्ष), निवासी ग्राम खम्हरिया, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से शराब और वाहन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com