रायपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे और दमदार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने आज रविवार को रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने शॉल ओढ़ाकर तथा नंदी जी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर रिंकू सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में सौहार्द्रपूर्ण माहौल देखने को मिला।
मुख्यमंत्री साय ने रिंकू सिंह को भारतीय टीम में उनके लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन, मैच में दिखाई गई धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी और टीम इंडिया के लिए किए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह जैसे ऊर्जावान युवा खिलाड़ी देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के युवाओं को भी प्रेरित करते हैं। मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में और भी यादगार प्रदर्शन करेंगे।
मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य में खेलों को नई दिशा देने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार खेल अधोसंरचना को मजबूत करने, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं को आगे लाने और युवाओं को अवसर देने के लिए कई पहल कर रही है। उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और प्रदेश की पहचान को मजबूत करने का सशक्त साधन है।
इस दौरान छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और राज्य में हो रहे महत्वपूर्ण आयोजनों पर भी बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से बस्तर ओलंपिक का उल्लेख करते हुए बताया कि यह आयोजन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन रहा है और इसमें लाखों खिलाड़ियों व ग्रामीण प्रतिभाओं की भागीदारी से बस्तर की पहचान और भी व्यापक हुई है।
रिंकू सिंह ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेलों के लिए जो वातावरण तैयार किया जा रहा है, वह आने वाले समय में राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण खेल केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। रिंकू ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वे देश के साथ-साथ प्रदेश के युवाओं को प्रेरित करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
मुलाकात के अंत में मुख्यमंत्री साय ने रिंकू सिंह को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनका उत्साह, मेहनत और संघर्ष की कहानी युवाओं के लिए नज़ीर है। दोनों के बीच सौहार्द्रपूर्ण चर्चा के साथ यह भेट संपन्न हुई।
