रायपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को खेले जाने वाले वनडे मुकाबले को लेकर राजधानी रायपुर में उत्साह चरम पर है। मैच से पहले दोनों टीमें रांची से रायपुर एयरपोर्ट पहुंच गईं। एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ियों के स्वागत के लिए भारी संख्या में फैन्स का जमावड़ा देखने को मिला। सुरक्षा घेरे के बीच खिलाड़ी सीधे नवा रायपुर स्थित मेफेयर होटल के लिए रवाना हुए। इस सम्बन्ध में एक सवाल के जवाब में राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ख़ुशी व्यक्त की है।
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में आयोजित होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय क्रिकेट मैच पर कहा, "छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन यहां हो रहा है। इसका आनंद लेने का सौभाग्य हम सब को मिलेगा।" pic.twitter.com/rDmfegzYM6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2025
आज प्रैक्टिस करेगी दोनों टीमें
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका की टीम दोपहर 1:30 बजे, जबकि टीम इंडिया शाम 5:30 बजे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करेगी। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए मुंबई से विशेष लग्जरी बसें रायपुर भेजी गई हैं, जो एयरपोर्ट से स्टेडियम और होटल के लिए उपयोग की जाएंगी।
स्टेडियम तैयारियों में तेजी, 70% काम पूरा
नवा रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वनडे मैच की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, जबकि बाकी कार्य युद्धस्तर पर जारी है। दर्शकों के बैठने की व्यवस्था सुधारने के लिए टूटी कुर्सियाँ बदली गई हैं। पूरे परिसर में रंग-रोगन कर स्टेडियम को नया स्वरूप दिया गया है।
सुरक्षा कड़ी, स्टेडियम में प्रवेश नियम सख्त
पिछले मैच में एक फैन के सुरक्षा घेरा तोड़कर रोहित शर्मा तक पहुंचने की घटना को ध्यान में रखते हुए इस बार सुरक्षा बेहद मजबूत की गई है। स्टेडियम की जालियों की ऊंचाई बढ़ा दी गई है और चारों ओर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। स्टेडियम में पेन, पानी की बोतल, खाने-पीने की वस्तुएँ ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। मैच दोपहर 1 बजे शुरू होगा, इसलिए दर्शकों को समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।
खिलाड़ियों के लिए विशेष भोजन व्यवस्था
दोनों टीमों के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है। टीम इंडिया को छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजनों के साथ विभिन्न राज्यों की डिशेज परोसी जाएंगी। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए विदेशी भोजन और स्पेशल न्यूट्रीशियन डाइट तैयार की गई है। मैच वाले दिन भोजन होटल से सीधे स्टेडियम पहुँचाया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को स्वाद और फिटनेस, दोनों में कोई असुविधा न हो।


