क्रिकेट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
क्रिकेट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

IND vs SA: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका रायपुर पहुंची, 3 को नवा रायपुर स्टेडियम में होगा वनडे मैच


 रायपुर। 
TODAY छत्तीसगढ़  /  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को खेले जाने वाले वनडे मुकाबले को लेकर राजधानी रायपुर में उत्साह चरम पर है। मैच से पहले दोनों टीमें रांची से रायपुर एयरपोर्ट पहुंच गईं। एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ियों के स्वागत के लिए भारी संख्या में फैन्स का जमावड़ा देखने को मिला। सुरक्षा घेरे के बीच खिलाड़ी सीधे नवा रायपुर स्थित मेफेयर होटल के लिए रवाना हुए। इस सम्बन्ध में एक सवाल के जवाब में राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ख़ुशी व्यक्त की है। 

आज प्रैक्टिस करेगी दोनों टीमें

प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका की टीम दोपहर 1:30 बजे, जबकि टीम इंडिया शाम 5:30 बजे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करेगी। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए मुंबई से विशेष लग्जरी बसें रायपुर भेजी गई हैं, जो एयरपोर्ट से स्टेडियम और होटल के लिए उपयोग की जाएंगी।

स्टेडियम तैयारियों में तेजी, 70% काम पूरा

नवा रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वनडे मैच की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, जबकि बाकी कार्य युद्धस्तर पर जारी है। दर्शकों के बैठने की व्यवस्था सुधारने के लिए टूटी कुर्सियाँ बदली गई हैं। पूरे परिसर में रंग-रोगन कर स्टेडियम को नया स्वरूप दिया गया है।

सुरक्षा कड़ी, स्टेडियम में प्रवेश नियम सख्त

पिछले मैच में एक फैन के सुरक्षा घेरा तोड़कर रोहित शर्मा तक पहुंचने की घटना को ध्यान में रखते हुए इस बार सुरक्षा बेहद मजबूत की गई है। स्टेडियम की जालियों की ऊंचाई बढ़ा दी गई है और चारों ओर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। स्टेडियम में पेन, पानी की बोतल, खाने-पीने की वस्तुएँ ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। मैच दोपहर 1 बजे शुरू होगा, इसलिए दर्शकों को समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।

खिलाड़ियों के लिए विशेष भोजन व्यवस्था

दोनों टीमों के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है। टीम इंडिया को छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजनों के साथ विभिन्न राज्यों की डिशेज परोसी जाएंगी। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए विदेशी भोजन और स्पेशल न्यूट्रीशियन डाइट तैयार की गई है। मैच वाले दिन भोजन होटल से सीधे स्टेडियम पहुँचाया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को स्वाद और फिटनेस, दोनों में कोई असुविधा न हो।


INDIA : T20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त, भारत ने ऑस्ट्रेलिया से छीन ली सीरीज

 


रायपुर। 
  TODAY छत्तीसगढ़  /   भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 20 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है. 01 दिसंबर (शुक्रवार) को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 175 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सात विकेट पर 154 रन ही बना सकी. पांचवां एवं आखिरी टी20 मुकाबला 3 दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। 

टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी आक्रामक रही और उसने तीन ओवर में ही 40 रन बना डाले. इस दौरान ट्रेविस हेड ने दीपक चाहर के एक ओवर में 22 रन बनाए. भारत को पहली सफलता रवि बिश्नोई ने दिलाई, जिन्होंने अपनी पहली गेंद पर जोश फिलिप को बोल्ड किया. इसके बाद अक्षर पटेल की फिरकी का जादू चला और उन्होंने वेड, हार्डी और मैकडरमॉट को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की हालत खस्ता कर दी। 

पराजय के बाद बोले रोहित, "हमने अपनी तरफ़ से हर संभव कोशिश की लेकिन जो हुआ वहीं नहीं होना था."



अहमदाबाद।  TODAY छत्तीसगढ़  /   ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत को 240 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर चार विकेट खो कर विश्व चैंपियन बन गया. मैच के बाद रोहित शर्मा ने टीम की हार पर कहा, "मैच का नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा और हम जानते हैं कि हम आज अच्छे नहीं थे, लेकिन मुझे टीम पर गर्व है. हमने अपनी तरफ़ से हर संभव कोशिश की लेकिन जो हुआ वहीं नहीं होना था."

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को वर्ल्ड कप 2023 का फ़ाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हारने का बाद कहा कि इस मैच में भारतीय टीम अच्छी नहीं रही, खासकर बल्लेबाजी में टीम का प्रदर्शन ख़राब रहा.

"ईमानदारी से कहूं तो 20-30 रन और बनाए होते तो अच्छा होता. लगभग 25-30 ओवर तक जब केएल राहुल और विराट बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो हम यही बात कर रहे थे कि ये अच्छी साझेदारी करें और हमें पिच पर जब तक हो सके तब तक बने रहना है, लेकिन फिर हम लगातार विकेट खोते गए. तब तक हमें लग रहा था कि 270-280 रन तक हम बना लेंगे. हम कोई भी अच्छी साझेदारी नहीं खेल पाए. ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोने के बाद एक अच्छी साझेदारी खेली." TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और पहले सात ओवरों में डेविड वार्नर, मिशेल मार्श और स्टीवन स्मिथ के विकेट 47 रन पर गिर गए. लेकिन इसके बाद ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन की बेहतरीन साझेदारी से भारत के लिए गेम पलट दिया.

रोहित शर्मा ने कहा- "जब आपके पास बोर्ड पर 240 रन हों तो आप जल्द से जल्द विकेट लेना चाहते हैं और हमने ऐसा किया लेकिन फिर हेड और मार्नस को श्रेय जाता है, उन्होंने एक बड़ी साझेदारी की और हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया. हमने वह सब कुछ करने की कोशिश की जो हम कर सकते." (bbc.com/hindi) 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com