Slider

Chhattisgarh: महिला कबड्डी विश्व कप की स्टार खिलाड़ी संजू देवी ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात


रायपुर । 
TODAY छत्तीसगढ़  / महिला कबड्डी विश्व कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने वाली स्टार खिलाड़ी संजू देवी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य भेंट की। संजू देवी की उपलब्धियों पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर संजू देवी ने न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी संजू देवी अपने खेल कौशल से राज्य की प्रतिभाओं का मार्ग प्रशस्त करती रहेंगी। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से खेल और खिलाड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।

संजू देवी ने मुलाकात के दौरान विश्व कप के अनुभव साझा किए और राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दिए जाने वाले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि महिला कबड्डी विश्व कप में संजू देवी के दमदार प्रदर्शन ने भारतीय टीम को मजबूत बढ़त दिलाई थी। मुख्यमंत्री और खिलाड़ी की इस सौजन्य भेंट के दौरान खेल विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com