रायपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप विजय में छत्तीसगढ़ राज्य की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी के योगदान ने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। कवर्धा की रहने वाली आकांक्षा ने रविवार को रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने आकांक्षा को विश्व कप जीत के लिए बधाई दी और कहा कि उनकी उपलब्धि से प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन हुआ है। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में उत्कृष्टता के नए आयाम स्थापित कर रही हैं। आकांक्षा सत्यवंशी जैसी प्रतिभाएँ हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा की स्रोत हैं।”
छत्तीसगढ़ की बेटी, भारत की शान - आकांक्षा सत्यवंशी 🇮🇳
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 9, 2025
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप विजय में कवर्धा की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी जी का योगदान पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
आज रायपुर स्थित निवास कार्यालय में उनसे सौजन्य भेंट हुई। खेल के क्षेत्र में छत्तीसगढ़… pic.twitter.com/SfQjaS9lGK
मुख्यमंत्री और आकांक्षा के बीच हुई बातचीत में खेल के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की संभावनाओं, नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन, खेल सुविधाओं के विस्तार और राज्य के समग्र विकास जैसे विषयों पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को आवश्यक संसाधन तथा बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने आकांक्षा को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
