Slider

विश्व कप विजेता टीम की सदस्य आकांक्षा सत्यवंशी ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात


रायपुर। 
TODAY छत्तीसगढ़  /  भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप विजय में छत्तीसगढ़ राज्य की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी के योगदान ने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। कवर्धा की रहने वाली आकांक्षा ने रविवार को रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की।

छत्तीसगढ़ की बेटी पर गर्व : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बोले – आकांक्षा जैसी प्रतिभाएँ युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत

इस दौरान मुख्यमंत्री ने आकांक्षा को विश्व कप जीत के लिए बधाई दी और कहा कि उनकी उपलब्धि से प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन हुआ है। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में उत्कृष्टता के नए आयाम स्थापित कर रही हैं। आकांक्षा सत्यवंशी जैसी प्रतिभाएँ हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा की स्रोत हैं।”

मुख्यमंत्री और आकांक्षा के बीच हुई बातचीत में खेल के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की संभावनाओं, नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन, खेल सुविधाओं के विस्तार और राज्य के समग्र विकास जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को आवश्यक संसाधन तथा बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने आकांक्षा को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com