बिलासपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ किन्नर समुदाय के लोग एक युवती को सड़क पर पटक-पटक कर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना शहर के मध्य स्थित सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की हैप्पी स्ट्रीट की है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने इस वायरल वीडियो पर जारी बयान में कहा है कि यह घटना लगभग दो माह पुरानी है और इस संबंध में किसी भी पक्ष द्वारा उस समय थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। पुलिस के अनुसार, वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद संबंधित व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है ताकि घटना की पुष्टि (तस्दीक) की जा सके। पुलिस ने कहा है कि यदि जांच में यह पाया जाता है कि वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों ने शांति भंग की या किसी प्रकार का अपराध किया है, तो उनके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
