Slider

ग्वालियर में गिरफ्तार हुआ रायपुर का कुख्यात सूदखोर रूबी सिंह तोमर, पुलिस ने निकाला जुलूस

 


रायपुर। TODAY छत्तीसगढ़  /  रायपुर पुलिस ने शनिवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से कुख्यात सूदखोर और फरार अपराधी वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, रूबी सिंह बीते 162 दिनों से फरार था और उस पर सूदखोरी, रंगदारी, मारपीट और अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

रायपुर पुलिस ने ग्वालियर में घेराबंदी कर रूबी सिंह को हिरासत में लिया और रविवार को उसे रायपुर लाकर अदालत में पेश किया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे गंज थाने लाने से पहले शहर में जुलूस के रूप में निकाला।

कई थानों में दर्ज हैं मामले

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, रूबी सिंह एक आदतन अपराधी है जो अपने छोटे भाई रोहित तोमर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सूदखोरी का काम करता था। आरोप है कि वह लोगों को ऊँचे ब्याज पर कर्ज देता और मूलधन से कई गुना अधिक रकम वसूल करता था। भुगतान में देरी होने पर मारपीट और धमकी दी जाती थी। रायपुर और आसपास के थानों में उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें उगाही, ब्लैकमेलिंग, चाकूबाजी और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई शामिल है। 

भाई अब भी फरार

पुलिस के मुताबिक, पांच महीने पहले एक प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला ने तेलीबांधा थाने में रूबी सिंह के भाई रोहित तोमर के खिलाफ मारपीट और धमकी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद रोहित फरार हो गया। रूबी सिंह भी अपने भाई को बचाने के लिए छिप गया था। पुलिस जब उसके घर पहुंची, तो वहां से अवैध हथियार बरामद किए गए थे। रायपुर पुलिस ने बताया कि फिलहाल रोहित तोमर की तलाश जारी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में दबिश दे रही हैं। 

वीरेंद्र तोमर पर दर्ज प्रमुख मामले

  • 2006: आजाद चौक थाने में कारोबारी पर चाकू से हमला

  • 2010: गुढ़ियारी में व्यापारी से पैसों को लेकर मारपीट

  • 2013: हत्या का मामला दर्ज

  • 2016: मारपीट का मामला

  • 2017: महिला को धमकाने का आरोप

  • 2019: पुरानी बस्ती थाने में धोखाधड़ी और कूटरचना का केस

  • 2019: हलवाई लाइन के व्यापारी ने ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई


रोहित तोमर पर दर्ज मामले

  • 2015: महिला ने अप्राकृतिक कृत्य की रिपोर्ट दर्ज कराई

  • 2016: युवक ने पुरानी बस्ती में मारपीट की शिकायत दी

  • 2017: भाठागांव की महिला ने मारपीट और धमकी का केस दर्ज कराया

  • 2018: भाठागांव की महिला ने ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज की

  • 2019: कोतवाली थाने में महिला ने सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया


कानूनी दांव-पेच और फरारी

एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों भाई 2 जून से फरार थे। पुलिस की लगातार दबिश के बावजूद उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए कई कानूनी प्रयास किए। हाल ही में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दोनों भाइयों की अग्रिम जमानत याचिकाएँ खारिज कर दी थीं, हालांकि अदालत ने उनकी पत्नियों और भतीजे की अग्रिम जमानत स्वीकार कर ली है।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com