Slider

हैप्पी स्ट्रीट बना भय का केंद्र — किन्नरों द्वारा युवती की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस बोली ‘शिकायत नहीं मिली’

 


बिलासपुर । 
TODAY छत्तीसगढ़  /  न्यायधानी बिलासपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने शहरवासियों को चिंतित कर दिया है। शहर के मध्य स्थित हैप्पी स्ट्रीट, जो आमतौर पर लोगों की सैर और मनोरंजन का केंद्र माना जाता है, अब भय और असुरक्षा की भावना का कारण बन गया है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में कुछ किन्नरों द्वारा एक युवती को सड़क पर पटक-पटक कर पीटते हुए देखा जा सकता है। यह दृश्य न केवल राहगीरों को स्तब्ध कर देने वाला है, बल्कि शहर की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना सार्वजनिक स्थान पर हुई, फिर भी किसी ने तत्काल हस्तक्षेप नहीं किया। वहीं, वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि “मारपीट के संबंध में अब तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।” फिलहाल पुलिस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है और घटना के वास्तविक तथ्यों का पता लगाने में जुटी हुई है। 


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com