Chhattisgarh: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 11 IAS अफसरों के तबादले, कई जिलों के कलेक्टर बदले


रायपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  / छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इस फेरबदल में कई जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। विधानसभा सत्र के बीच जारी हुए इन आदेशों को अहम माना जा रहा है।

जारी आदेश के अनुसार दंतेवाड़ा के कलेक्टर कुणाल दुदावत को कोरबा जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं कोरबा के कलेक्टर अजीत वसंत को सरगुजा का नया कलेक्टर बनाया गया है। वर्तमान सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के पद पर अस्थायी रूप से पदस्थ किया गया है।

इसी तरह सुकमा के कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव को दंतेवाड़ा जिले का कलेक्टर बनाया गया है। नारायणपुर की कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगई को बेमेतरा जिले की कमान सौंपी गई है, जबकि बेमेतरा के कलेक्टर रणबीर शर्मा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) का प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है।

राज्य शासन ने 2019 बैच के दो आईएएस अधिकारियों को पहली बार कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी है। बिलासपुर नगर निगम आयुक्त अमित कुमार को सुकमा का कलेक्टर बनाया गया है, जबकि अपर कलेक्टर रायपुर नम्रता जैन को नारायणपुर का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है।

अन्य आदेशों के तहत सारंगढ़-बिलाईगढ़ के अपर कलेक्टर प्रकाश कुमार सर्वे को नगर निगम बिलासपुर का आयुक्त बनाया गया है। सुकमा के अपर कलेक्टर गजेंद्र सिंह ठाकुर को जिला पंचायत धमतरी का मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं धमतरी जिला पंचायत की सीईओ रोमा श्रीवास्तव को मंत्रालय में उप सचिव पदस्थ किया गया है। सरकार के इस प्रशासनिक फेरबदल को प्रदेश में प्रशासनिक कार्यों को गति देने और व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

MP के टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में मोबाइल बैन


भोपाल।  TODAY छत्तीसगढ़  / मध्यप्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में पर्यटकों के मोबाइल फोन पर अब पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। कोर क्षेत्र में सफारी के दौरान पर्यटक मोबाइल से फोटो और वीडियो नहीं बना सकेंगे। यह व्यवस्था 16 दिसंबर से कान्हा, सतपुड़ा, पेंच, बांधवगढ़ समेत प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में लागू होगी।

सुप्रीम कोर्ट के 17 नवंबर के आदेश के बाद प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) शुभरंजन सेन ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। आदेश में कहा गया है कि कोर एरिया में मोबाइल फोन के उपयोग से वन्यजीवों के स्वाभाविक विचरण और व्यवहार में बाधा आती है, जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

बफर जोन में नाइट सफारी पर भी रोक

इसके साथ ही टाइगर रिजर्व के बफर जोन में नाइट सफारी भी बंद कर दी गई है। 1 दिसंबर 2025 से प्रदेशभर में रात्रिकालीन सफारी पर रोक लागू है। अब पर्यटकों को केवल दिन और शाम की सफारी की अनुमति दी जाएगी। वन विभाग का कहना है कि इन निर्णयों से टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों को शांत और सुरक्षित वातावरण मिलेगा और संरक्षण कार्यों को मजबूती मिलेगी। 

NH पर लापरवाही: सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराई यात्री बस, चालक सहित 12 घायल


बिलासपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  /  रतनपुर–कोरबा नेशनल हाईवे पर मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दर्रीपारा बाइपास के पास सुबह करीब 5:30 बजे बिहार से रायपुर जा रही एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में बस सवार 12 यात्री घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे के किनारे ब्रेकडाउन होने के कारण ट्रेलर (CG 12 AW 3236) खड़ा था। इसी दौरान पीछे से आ रही रॉयल बस (CG 06 GY 8153) ट्रेलर से जा भिड़ी। बस में 25 से अधिक यात्री सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस चालक कमालुद्दीन अंसारी के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही रतनपुर तहसीलदार शिल्पा भगत और थाना प्रभारी निलेश पांडे भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। घायलों में सुरेंद्र विश्वकर्मा (हेल्पर), कमालुद्दीन अंसारी (ड्राइवर), राजेश्वर राम, दीपक कुमार, सनोज यादव, मंजय कुमार, राकेश कुमार सिंह, सलोनी सिंह, सुनीता सिंह, शाहजहां खातून, चिंता कुमारी और अशरफी सिंह शामिल हैं। इनमें से सुरेंद्र विश्वकर्मा, मंजय कुमार, कमालुद्दीन अंसारी, राकेश कुमार सिंह और सलोनी सिंह को गंभीर चोटों के चलते सिम्स बिलासपुर भेजा गया है।

रतनपुर थाना प्रभारी निलेश पांडे ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। घायलों का उपचार जारी है, वहीं बस चालक के दोनों पैरों में फ्रैक्चर और एक यात्री की कमर में गंभीर चोट आई है। 

पुलिस का नशे के कारोबार पर प्रहार, 5.5 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार


बिलासपुर | 
TODAY छत्तीसगढ़  / जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए सिरगिट्टी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 5.590 किलो गांजा, जिसकी कीमत करीब 66 हजार रुपये बताई जा रही है, जब्त किया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी तरुण सिंह अर्गल उर्फ रितीक (23) पिता दयाराम सिंह, निवासी चकबतरा, थाना मोहद, जिला भिंड (मध्य प्रदेश), नशा करने वाले युवकों को गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था।

रविवार 14 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि मरीमाई मंदिर के पास एक युवक काले रंग के पिट्ठू बैग में गांजा रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके बैग से गांजा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 709/2025, धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com