Slider

Chhattisgarh: जंगल में मिला बाघ का शव, शिकारी हमले की आशंका


सूरजपुर | 
TODAY छत्तीसगढ़  /जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र से सटे भैंसामुंडा क्षेत्र के जंगल में बाघ का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत ने वन्यजीव सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में बाघ के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे शिकारी हमले की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल शव का परीक्षण कर पोस्टमार्टम किया गया, पोस्टमार्डम रिपोर्ट से मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ वन अधिकारी भी मौके पर पहुंचें । आसपास के जंगल क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है, वहीं स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिल सके।

वन मंडल अधिकारी आलोक बाजपेई ने बताया कि यह क्षेत्र सूरजपुर जिले का सरहदी वन इलाका है, जहां संरक्षित वन्यजीवों की विशेष निगरानी की आवश्यकता रहती है। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com