Slider

ठगी करने वाला फर्जी बिल्डर पकड़ा गया, व्यापारियों ने की पिटाई


बिलासपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  / फर्जी बिल्डर बनकर शहर के व्यापारियों से लाखों रुपये की ठगी करने वाला कोरबा निवासी उज्ज्वल विश्वास आखिरकार व्यापारियों के हत्थे चढ़ ही गया। आरोपी पर आरोप है कि उसने जिन व्यापारियों को चेक के जरिए भुगतान किया वे सारे चेक बाउंस हो गये। इस तरह के 10 से अधिक व्यापारियों से आरोपी ने करीब 20 लाख रुपये की ठगी की थी।

जानकारी के अनुसार, 2 अगस्त को आरोपी ने जरहाभाठा स्थित दीपक इंटरप्राइजेज से 89,400 रुपये का बिजली सामान खरीदा था। उसने ऑनलाइन भुगतान का भरोसा दिलाया और बाद में HDFC बैंक का चेक दिया, जो खाते में लगाने पर बाउंस हो गया। जब दुकानदारों ने जांच की तो सामने आया कि उज्ज्वल विश्वास पहले भी कई व्यापारियों के साथ इसी तरह की ठगी कर चुका है।

व्यापारियों का आरोप है कि मामले की शिकायत पहले पुलिस से की गई थी, लेकिन समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज व्यापारियों ने खुद आरोपी की तलाश शुरू की और व्यापार विहार क्षेत्र में उसे पकड़ लिया।  बताया जा रहा है कि ठगी से आक्रोशित व्यापारियों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बाद में पुलिस को सूचना दी गई।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने शहर में और कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com