रायपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को की मुलाक़ात मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से औपचारिक मुलाक़ात की । यह मुलाक़ात काफ़ी समय से लंबित थी और बिलासपुर से जुड़े हवाई संपर्क के मुद्दे पर केंद्रित रही।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अनुपूरक बजट में 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किए जाने पर धन्यवाद दिया। यह राशि सेना के कब्ज़े वाली 1012 एकड़ ज़मीन को हासिल करने के लिए रखी गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि इस विषय पर वे व्यक्तिगत रूप से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत कर चुके हैं और भूमि हस्तांतरण से जुड़ा मामला अब सुलझने की दिशा में है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज नए विधानसभा भवन स्थित कार्यालय में बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल के नेतृत्व में बिलासपुर के प्रबुद्धजनों की सौजन्य भेंट हुई।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 16, 2025
इस अवसर पर बिलासपुर स्थित बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट के सुचारू संचालन, हवाई सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं अधोसंरचना… pic.twitter.com/Fh7bEmZ0s7
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मौजूदा रनवे की लंबाई 1500 मीटर से बढ़ाकर कम से कम 2200 मीटर करने, लगभग 500 यात्रियों की क्षमता वाला नया टर्मिनल भवन बनाने और एक नया एटीसी टावर स्थापित करने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। मुख्यमंत्री के सामने तीन वर्ष का लक्ष्य रखते हुए वर्ष 2028 तक बिलासपुर एयरपोर्ट को ‘फोर-सी’ श्रेणी में विकसित करने का प्रस्ताव भी रखा गया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के मामले में राज्य सरकार की ओर से कोई कमी नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री द्वय से मुलाक़ात में समिति के रवि बनर्जी, रामशरण यादव, सुदीप श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह ठाकुर, महेश दुबे टाटा, बद्री यादव, समीर अहमद, मनोज श्रीवास, परशराम कैवर्त, अनिल गुलहरे शामिल थे।
