नियुक्ति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नियुक्ति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

नेट्टा डिसूजा होंगी राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष, बधाइयों का तांता लगा

TODAY छत्तीसगढ़  /  नई दिल्ली / महिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद से सुस्मिता देव के इस्तीफे के बाद पार्टी ने नेट्टा डिसूजा को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने गोवा की रहने वाली नेट्टा डिसूजा की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। 

गोवा महिला कांग्रेस की पूर्व महासचिव नेट्टा डिसूजा को महिला कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने की पुष्टि करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल ने TODAY छत्तीसगढ़  को दूरभाष पर बताया कि नेट्टा डिसूजा को फ़िलहाल महिला कांग्रेस का कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है और वह पूर्णकालिक अध्यक्ष के तौर पर कार्य करेंगी। 

रिटायर्ड पीसीसीएफ जेएसीएस राव की वनौषधि बोर्ड के सीईओ पद पर संविदा नियुक्ति, आदेश जारी

TODAY छत्तीसगढ़  /  रायपुर / आखिरकार वन औषधि बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक  की तगड़ी लॉबिंग के चलते रिटायर्ड आईएफएस अफसर जेएसीएस राव को राज्य वनौषधि बोर्ड के सीईओ पद पर संविदा नियुक्ति मिल गई। राव की नियुक्ति तीन साल के लिए कर दी गई है। 

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

भारतीय वन सेवा के 87 बैच के अफसर राव जुलाई में रिटायर हुए थे। पहले उन्हें  बोर्ड का सलाहकार बना दिया गया था। जिस पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने नाराजगी जताई थी, और नियुक्ति निरस्त कर दी गई थी। इसके बाद बोर्ड के अध्यक्ष  पाठक सक्रिय हुए, और उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की। 

सूत्र बताते हैं कि पाठक के अनुरोध पर जेएसीएस राव को बोर्ड का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाने के लिए फाइल चली, और तीन साल के लिए नियुक्ति दे दी गई। राव की पदस्थापना के बाद के.मुरूगन बोर्ड के सीईओ के प्रभार से मुक्त होंगे। राव पहले आईएफएस अफसर हैं, जिन्हें एक बार में ही तीन साल के लिए संविदा नियुक्ति दी गई है। 

डीजीपी ने शहीद और कोरोना संक्रमण से दिवगंत पुलिसकर्मियों के परिजनों को दिया अनुकंपा नियुक्ति पत्र

TODAY छत्तीसगढ़  / रायपुर  / नागरिकों की सुरक्षा पुलिस बल का प्रथम कर्तव्य है। उनकी सुरक्षा के लिये पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह नहीं करते हैं। एक ओर हमारे जवान नक्सल इलाके में वीरतापूर्वक अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के दौरान भी पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगा दी। उक्त बातें डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने आज शहीद एवं कोरोना से दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को संबोधित करते हुये कहीं। श्री अवस्थी ने आज पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न घटनाओं में शहीद एवं कोरोना से दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किये। उन्होंने कहा कि आप सभी पुलिस परिवार के सदस्य हैं। आपके परिजनों की मृत्यु के बाद आप हमारी जिम्मेदारी हैं।

इसके साथ ही कुछ अनुकंपा नियुक्ति के पात्र परिजनों ने ऊंचाई में छूट में मांग की, उन्हें भी ऊंचाई में छूट प्रदान की गयी। कार्यक्रम में एडीजी श्री हिमांशु गुप्ता, एआईजी श्री वाय पी सिंह भी उपस्थित रहे। इन्हें मिली अनुकम्पा नियुक्ति आदेशः- श्री कुशाग्र उसेण्डी, बाल आरक्षक वृषभ कुमार, श्रीमती विनिता शर्मा, कु0 आकांक्षा दाण्डवेकर, श्रीमती कमलवती मण्डावी, श्रीमती चिंतेश्वरी सलाम, श्री कबीर नाग, श्री समीर उईके, बाल आरक्षक चन्द्रसेन साहू, श्रीमती बिस्तुरी सिंह, श्री जयश बारलो, श्रीमती नेहा, श्रीमती ईश्वरी पटेल, श्री  उदित पटेल, कुमारी नीतू कंवर, श्रीमती नेहा पाण्डेय, श्री गीतेश यादव, श्री हेमकुमार मांजरे, श्रीमती सेवन्तीन फरस, कु0 रजनी रामपुरे, बाल आरक्षक कु0 आकांक्षा बरूआ, श्री पीयुस कुमार ताती।

इन्हें मिली ऊंचाई में छूटः- कुमारी सरिता, श्रीमती जानकी बाई, श्री संजय कुमार सेन, बाल आरक्षक हनी सिरमौर, श्रीमती रामकुंवर, कु0 स्वाती कुर्रे, श्रीमती आशा मिंज, श्रीमती प्रमिला देवी, श्रीमती गायत्री कुमारी, श्रीमती सीमा यादव, श्रीमती माधवी साहू, श्रीमती विमला चौधरी, जाग्रति यादव, श्री सत्येन्द्र दास, श्रीमती यनिता गंगेश, बाल आरक्षक 425/1 कु0 ममता केरकेटटा, श्रीमती ममता अनंत।

अटल श्रीवास्तव बनाये गए पर्यटन मंडल के अध्यक्ष, 21 नेताओं की नियुक्ति की एक और लिस्ट जारी

TODAY छत्तीसगढ़  / रायपुर /  छत्तीसगढ़ सरकार ने आज  निगम, मंडल आयोग और बोर्ड में नियुक्ति के लिए आदेश जारी कर दिया है. यह तीसरी सूचि है जिसमें पर्यटन मंडल, माटीकला बोर्ड, क्रेडा, मछुवा कल्याण बोर्ड के अलावा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में नियुक्त किये गए अध्यक्ष और सदस्यों के नाम शामिल हैं। शुक्रवार को जारी तीसरी सूचि में बिलासपुर जिले से अटल श्रीवास्तव को राज्य पर्यटन मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीँ आर.एन. वर्मा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य बनाये गए हैं। इस लिस्ट में 21 कांग्रेस नेताओं को सदस्य और पदाधिकारी बनने का मौका मिला है। इससे पहले गुरुवार की रात जारी की गई लिस्ट में कांग्रेस के 91 नेताओं के नाम शामिल रहे जिनमें से बिलासपुर से सिर्फ दो नाम शामिल थे।

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

मंडल, आयोग और निगम में नियुक्ति का आदेश जारी, देखिए सूचि - किसे क्या मिला

TODAY छत्तीसगढ़  / रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आज बहुप्रतीक्षित निगम, मंडल आयोग में नियुक्ति के लिए आदेश जारी कर दिया है. लंबे समय से ये सूची अनुमोदन के बाद अंतिम निर्णय के लिए दिल्ली में लंबित थी. सत्ता में आते ही कांग्रेस ने शुरुवात के ढाई साल में कुल 29 निगम-मंडलों में नियुक्तियां की थीं . हाल ही में छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया ने सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम को निगम-मंडलों में बची हुई नियुक्तियों की सूची जारी करने के लिए कहा गया था. आज शाम दिल्ली से अंतिम   मुहर लगने के बाद सूची जारी कर दी गई है. 

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

जारी सूचि के मुताबिक़ सूर्यमणि मिश्रा रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. भानुप्रताप सिंह को छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है. अग्नि चंद्राकर छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम के अध्यक्ष की कमान संभालेंगे. वहीँ प्रमोद नायक बिलासपुर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष होंगे। 

देखिये पूरी सूचि -  

निगम-मंडल में नियुक्तियां : जल्दी भी हो सकती है, वक्त भी लग सकता है क्यूंकि अंतिम निर्णय आलाकमान लेंगी - CM

  TODAY छत्तीसगढ़  /  रायपुर / सरकार बनने के ढाई साल बाद तक निगम-मंडलों में नियुक्तियों का इंतजार कर रहे कांग्रेस नेताओं की उम्मीद एक बार फिर बढ़ गई है। यह नियुक्तियां कब होंगी, इसे लेकर कांग्रेस के नेता अलग-अलग जवाब देते रहे हैं। एआइसीसी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नियुक्तियों की सूची लगभग तय कर ली है। मंगलवार को उन्होंने कहा, बचे हुए कुछ निगम-मंडलों में नियुक्तियां जल्द कर ली जाएंगी।

कांग्रेस के प्रशिक्षण सत्र में शिरकत करने राजीव भवन पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा, “बचे हुए निगम मंडल को लेकर विचार विमर्श हुआ है। पुनिया जी से भी चर्चा हुई है। प्रदेश अध्यक्ष से भी इस मामले में बात हुई है। इसमें से कुछ नियुक्तियां जल्दी होंगी कुछ नियुक्तियां बाद में होंगी।” इससे पहले एआइसीसी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा, "एक बैच का अपॉइंटमेंट हो चुका हैं। बाकी की प्रक्रिया चल रही है । यहां से अंतिम रूप लेने के बाद लिस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से अनुमोदन के लिए प्रक्रिया में लंबित है। उसमें समय लग सकता है और जल्दी भी हो सकता है।" फिलहाल मुख्यमंत्री के बयान से मिले संकेत के बाद नियुक्तियों की उम्मीद लगाए नेताओं की सक्रियता का ग्राफ बढ़ सकता है। प्रदेश कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को चार्ज करने की कोशिश में है।

                                               

स्वास्थ्य विभाग, 2100 रिक्त पदों पर होगी भर्ती

TODAY छत्तीसगढ़  /  छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले काे देखते हुए राज्य शासन ने स्वास्थ्य विभाग में 2100 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रही है । वित्त विभाग से अनुमति के बाद इन पदों में भर्ती को लेकर संचालनालय ने चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी और स्टाफ नर्स सहित अन्य पदों पर भर्ती का निर्णय लिया है । स्वास्थ्य संचालनालय से अवर सचिव राजेंद्र सिंह गौर ने दो हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर सोमवार को आदेश जारी कर दिया है । कोरोना संक्रमण के बाद प्रदेश के कई अस्पतालों में डाॅक्टरों, नर्स और बहुद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में महिला और पुरुष के पद शामिल हैं ।
TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें 

11 जिलों में बीजेपी के जिलाध्यक्ष घोषित, कुमावत को बिलासपुर का जिम्मा

TODAY छत्तीसगढ़  / भाजपा में ज्यादातर नेता महापौर और अध्यक्ष बनने की जोड़तोड़ में लगे हुए हैं । ऐसे में संगठन चुनाव में ज्यादातर नेताओं की रूचि कम नजर आ रही है । ये भी पता चला है कि भाजपा हाईकमान ने महापौर,अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष बनने की चाह रखने विधायक और पूर्व विधायकों को स्पष्ट रूप से ना कह दिया है । बावजूद इसके पार्टी के कई सारे दिग्गज पार्षद तक का चुनाव लड़ने तैयार है । इस बीच राजधानी रायपुर में सुकमा, बीजापुर,कोंडागांव, दन्तेवाड़ा, नारायणपुर बिलासपुर समेत 11 जिलों में बीजेपी ने 11 जिलाध्यक्ष घोषित किए हैं। सभी जिलाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुने गए है।
  TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें -
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के 11 जिलाध्यक्ष की सूची इस प्रकार है - श्रीनिवास मुदलियार बीजापुर, छुंगाराम मरकाम सुकमा, चैतराम अटामी दंतेवाड़ा, दीपेश अरोरा कोंडागांव, बृजमोहन देवांगन नारायणपुर, शशि पवार धमतरी, रूपकुमारी चौधरी महासमुंद, राजेश साहू गरियाबंद, सनम जांगड़ेलौदाबाजार, रामदेव कुमावत बिलासपुर और कृष्ण बिहारी जायसवाल कोरिया के जिला अध्यक्ष चुने गए।

DM अवस्थी छत्तीसगढ़ के पूर्णकालिक DGP

[TODAY छत्तीसगढ़] / डीएम अवस्थी अब छत्तीसगढ़ के पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बन गए हैं। लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने शुक्रवार की शाम उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी। अवस्थी 1986 बैच के आइपीएस अवस्थी राज्य के 10वें डीजीपी हैं।
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही सरकार ने तत्कालीन डीजीपी एएन उपाध्याय को हटाकर अवस्थी को डीजीपी का अस्थायी प्रभार दिया था। साथ ही उन्हें पूर्णकालिक डीजीपी बनाने का प्रस्ताव पीएससी को भेजा गया था। सरकार ने नियमानुसार अवस्थी के साथ ही आइपीएस संजय पिल्ले और आरके विज के नाम का पैनल भेजा था। वहां से मंजूरी मिलते ही सरकार ने शुक्रवार की देर शाम अवस्थी को पूर्णकालिक डीजीपी बनाए जाने का आदेश जारी कर दिया।
सरकार ने अवस्थी की नियुक्ति के लिए दो वरिष्ठ आइपीएस अफसरों को दरकिनार किया है। इनमें 1985 बैच के उपाध्याय और 1983 बैच के गिरधारीलाल नायक शामिल हैं। हालांकि पूर्ववर्ती सरकार ने भी नायक की वरिष्ठता को दरकिनार कर उपाध्याय को डीजीपी बनाया था। फिलहाल उपाध्याय को पुलिस हाउसिंग बोर्ड और नायक को डीजी नक्सल ऑपरेशन की जिम्मेदारी दी गई है।

रुचिर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नियुक्त

                               
[TODAY छत्तीसगढ़] / सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद चारो तरफ फेरबदल और नियुक्तियों का दौर जारी है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री के चार सलाहकारों की गुरुवार शाम को नियुक्ति की गयी है। इनमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार रुचिर गर्ग को मुख्यमंत्री का मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया है। वहीं विनोद वर्मा को भूपेश बघेल का राजनीतिक सलाहकार बनाया गया है। इसके साथ ही प्रदीप शर्मा को योजना नीति एवं कृषि सलाहकार नियुक्त किया गया है जबकि राजेश तिवारी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संसदीय सलाहकार नियुक्त किया गया है।


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com