TODAY छत्तीसगढ़ / रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आज बहुप्रतीक्षित निगम, मंडल आयोग में नियुक्ति के लिए आदेश जारी कर दिया है. लंबे समय से ये सूची अनुमोदन के बाद अंतिम निर्णय के लिए दिल्ली में लंबित थी. सत्ता में आते ही कांग्रेस ने शुरुवात के ढाई साल में कुल 29 निगम-मंडलों में नियुक्तियां की थीं . हाल ही में छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया ने सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम को निगम-मंडलों में बची हुई नियुक्तियों की सूची जारी करने के लिए कहा गया था. आज शाम दिल्ली से अंतिम मुहर लगने के बाद सूची जारी कर दी गई है.
TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
जारी सूचि के मुताबिक़ सूर्यमणि मिश्रा रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. भानुप्रताप सिंह को छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है. अग्नि चंद्राकर छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम के अध्यक्ष की कमान संभालेंगे. वहीँ प्रमोद नायक बिलासपुर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष होंगे।
देखिये पूरी सूचि -





