Slider

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में कोरोना पॉजिटिव 35 जवान मिले, कैंपस कंटेनमेंट जोन घोषित

 TODAY छत्तीसगढ़  / राजनांदगांव / जिले में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (PTS) में 35 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। यह सभी जवान बस्तर के सुकमा व आसपास जिले से आए थे। जिसके बाद सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया, टेस्ट के बाद जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला प्रशासन ने PTS परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और बाकी के जवानों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है।

कलेक्टर के आदेश के बाद पीटीएस को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। कलेक्टर तारण सिन्हा ने बड़ी संख्या में पुलिस जवान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सभी को अलर्ट कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, ये सभी जवान सुकमा, कोंडागांव और कबीरधाम जिलों से आए थे। सभी संदिग्ध जवानों को भी निगरानी में रखने और स्टाफ सहित सभी का कोरोना का परीक्षण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। साथ ही जवानों की कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग करने के भी निर्देश जारी कर दिए गए है। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

राजनांदगांव कलेक्टर तारण सिंहा ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील भी की है। स्वास्थ्य की सुरक्षा सबसे पहले आती है। अपने और अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर मास्क लगाने, हाथों को बार-बार धोने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है।

CMHO डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि ज्यादातर जवान सुकमा जिले से आए है। पॉजिटिव जवानों को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में भर्ती कर दिया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। [फोटो और ख़बर - भास्कर ]

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com