Slider

सुरक्षा बल और नक्सलियों में मुठभेड़, 3 ईनामी नक्सली मारे गए

TODAY छत्तीसगढ़  /  दंतेवाड़ा / नक्सलियों को दंतेवाड़ा जिले में एक बार फिर से तगड़ा झटका लगा है। फरसपाल थानाक्षेत्र के ढोलकाल की पहाड़ियों में देर शाम दंतेवाड़ा से निकली डीआरजी और भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय नक्सलियों के बीच तगड़ी मुठभेड़ हुई।

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

 मुठभेड़ में 3 ईनामी नक्सलियों को डीआरजी जवानों ने मार गिराया है जिनसे पास से हथियार भी बरामद हुए है। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि मारे गये नक्सलियों ने 1 लाख का ईनामी बिरजू केकम मिलिशिया प्लाटून कमांडर, जग्गू केकम, आरपीसी वाइस प्रिसिडेंट, और अजय ओयामी मिलिशिया प्लाटून मेम्बर है, जिन्हें डीआरजी के जवानों ने शिनाख्त किया है। घटना स्थल से 3 देशी बन्दूक, 5 पिठ्ठू, 3 किलो वजनी बम, के साथ दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है। मुठभेड़ स्थल में सर्चिंग जवानों की जारी है। 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com