SECR: बिलासपुर मंडल को मिले नए DRM, राकेश रंजन ने संभाला कार्यभार


बिलासपुर। 
TODAY छत्तीसगढ़  / दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक के रूप में राकेश रंजन ने 22 दिसंबर को पदभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने मंडल के सभी शाखाधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक कर परिचय प्राप्त किया।

इस दौरान श्री रंजन ने मंडल में संचालित विभिन्न विकास कार्यों एवं परियोजनाओं की जानकारी ली और उनके समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना और परिचालन क्षमता में सुधार उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। राकेश रंजन भारतीय रेलवे सिग्नल इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसएसई) के 1996 बैच के अधिकारी हैं। बिलासपुर मंडल में पदस्थापना से पूर्व वे पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर में चीफ सिग्नल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे।

अपने दीर्घ सेवाकाल के दौरान उन्होंने बरौनी एवं गोरखपुर में एएसटीई, इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ सिग्नल इंजीनियरिंग एंड टेलीकम्युनिकेशन (आईआरआईएसईटी), हैदराबाद में प्रोफेसर, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर में मुख्य संचार इंजीनियर, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में निदेशक तथा रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में कार्यकारी निदेशक (टेलीकॉम डेवलपमेंट) सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

रेलटेल कॉर्पोरेशन में निदेशक रहते हुए नई पीढ़ी के एक्सल काउंटर एवं आईपी आधारित एक्सचेंज प्रणालियों के विकास और सफल कार्यान्वयन में उनका अहम योगदान रहा है। तकनीकी दक्षता और व्यापक प्रशासनिक अनुभव से परिपूर्ण श्री राकेश रंजन के नेतृत्व में बिलासपुर मंडल में विकास कार्यों को नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

आपराधिक प्रवृत्ति के चार बदमाशों पर कोनी पुलिस का शिकंजा, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई


बिलासपुर।
  TODAY छत्तीसगढ़  / शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोनी पुलिस अपने क्षेत्राधिकार में लगातार आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराधों पर अंकुश लगाने के क्रम में कोनी पुलिस ने चार आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में शांति भंग होने की आशंका और अपराध घटित होने की संभावना को देखते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चार गुंडा बदमाशों लक्की भारत (27 वर्ष) निवासी आवासपारा सेंदरी, भोलू यादव उर्फ राकेश यादव (26 वर्ष) निवासी गोदामपारा, भीमशंकर वर्मा (20 वर्ष) निवासी घुटकु तथा सुनील यादव (20 वर्ष) निवासी यादवपारा, थाना कोनी, जिला बिलासपुर शामिल हैं के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई है। यह कदम आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Civil Lines police: मोबाइल फोन से क्रिकेट सट्टा खिलाते पोपटानी गिरफ्तार


बिलासपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  / मोबाइल फोन के जरिए क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन, कार और नगद राशि जब्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस के अनुसार 21 दिसंबर को सूचना मिली थी कि हेमूनगर सिंधी कॉलोनी निवासी मनोज पोपटानी महाराणा प्रताप चौक के आसपास अपनी बलेनो कार क्रमांक CG 10 AP 8886 में घूम-घूमकर मोबाइल फोन के माध्यम से क्रिकेट सट्टा खिला रहा है। सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने घेराबंदी की।

पुलिस को देखकर आरोपी कार लेकर आगे बढ़ने लगा, जिसे पीछा कर महाराणा प्रताप चौक के पास रोका गया। आरोपी के मोबाइल फोन की जांच करने पर उसमें क्रिकेट सट्टा खिलाने से संबंधित गतिविधि पाई गई। पुलिस ने आरोपी के पास से एक सैमसंग अल्ट्रा 23 मोबाइल फोन, बलेनो कार और 6700 रुपये नकद जब्त किए हैं। जब्त मशरूका की कुल कीमत करीब 3 लाख 61 हजार 700 रुपये आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7(1) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सट्टा और जुआ गतिविधियों पर सख्ती लगातार जारी रहेगी। 

शराब पार्टी: हंगामा है क्यूँ बरपा ... पत्रकार कालोनी से लड़के लड़किया गिरफ्तार


बिलासपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  / थाना सरकंडा क्षेत्र में देर रात शराब के नशे में पार्टी कर हंगामा मचा रहे युवकों पर बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके से पांच युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए शराब पीकर वाहन चलाने पर तीन वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर की रात सूचना मिली थी कि पत्रकार कॉलोनी, सरकंडा में कुछ युवक-युवतियां पार्टी कर तेज आवाज में हल्ला-गुल्ला कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में अशांति का माहौल बन रहा है। सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया, जिनके निर्देश पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए। पुलिस ने एक मकान में पांच युवक और दो युवतियों को शराब पार्टी करते हुए पाया। 

पूछताछ में युवकों ने अपने नाम आदित्य वस्त्रकार, लक्की देवांगन, आशीष साहू, वंश देवांगन और विपुल दुबे बताए। ब्रीथ एनालाइजर से जांच करने पर सभी के शराब सेवन की पुष्टि हुई। मौके पर मिले तीन वाहनों क्रमांक CG 10 CA 5111, CG 10 BW 6685 और CG 10 BH 8007 पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस ने पांचों युवकों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए युवक-युवतियों को समझाइश दी और उनके परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति भंग करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com