कुरुद । TODAY छत्तीसगढ़ / मगरलोड ब्लॉक के कोरगांव जंगल में एक तेंदुआ मृत अवस्था में पाया गया है। तेंदुए के चारों पैर के पंजे गायब होने से वन विभाग में खलबली मच गई है। इस घटना ने वन्य प्राणियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात शिकारियों ने तेंदुए का शिकार कर उसके पंजे काटकर ले गए।
जानकारी के अनुसार मगरलोड तहसील के उत्तर सिंगपुर वन कक्ष क्रमांक 23 में 22 दिसंबर को ग्रामीणों ने जंगल में तेंदुए का शव देखा, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच शुरू की।
प्रभारी डीएफओ ससिगानन्धन ने बताया कि मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि तेंदुए की मौत शिकार के कारण हुई है या किसी अन्य वजह से। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है। अज्ञात शिकारियों की तलाश के लिए जंगल सफारी रायपुर की डॉग स्क्वायड टीम को धमतरी बुलाया गया है। जंगल क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 14 दिसंबर को राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ स्थित कोपेनवागांव क्षेत्र में भी एक तेंदुआ मृत मिला था, जिसका जबड़ा और पंजे अज्ञात शिकारियों द्वारा काटकर ले जाए गए थे। लगातार सामने आ रही इन घटनाओं से वन्यजीव संरक्षण को लेकर चिंता बढ़ गई है।
