Slider

सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग, फर्नीचर फैक्ट्री धू-धू कर जली


बिलासपुर ।
  TODAY छत्तीसगढ़  / सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र स्थित मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर ज्वलनशील तारपीन तेल के टैंकर में आग लगने से भीषण हादसा हो गया। आग की चपेट में आने से फैक्ट्री का एक श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, एक अन्य श्रमिक अभिजीत सूर्यवंशी के फैक्ट्री परिसर में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर के समय फैक्ट्री परिसर में बने तारपीन तेल के भंडारण टैंकर से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। कुछ ही पलों में टैंकर में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची लपटें और काला धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे पूरे औद्योगिक क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। 

घटना की सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों ने फोम और पानी का लगातार छिड़काव किया। एहतियात के तौर पर फैक्ट्री परिसर को पूरी तरह खाली करा लिया गया है। साथ ही आसपास की औद्योगिक इकाइयों को भी अलर्ट कर दिया गया है, ताकि आग फैलने की कोई आशंका न रहे।

प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि शॉर्ट सर्किट अथवा किसी ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आने से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस व प्रशासन द्वारा मामले की जांच जारी है।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com