TODAY छत्तीसगढ़ / बिलासपुर, 25 सितम्बर। रजत जयंती महोत्सव एवं विश्व रेबीज दिवस (28 सितम्बर 2025) के अवसर पर पशुधन विकास विभाग बिलासपुर द्वारा कुत्तों और बिल्लियों में नि:शुल्क एण्टी रेबीज टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है।
यह टीकाकरण 28 सितम्बर को प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक शासकीय जिला पशु चिकित्सालय, सिटी कोतवाली थाना परिसर के पास किया जाएगा। पालतू पशुओं के मालिक इस अवसर पर अपने कुत्तों और बिल्लियों को लाकर मुफ्त टीकाकरण करवा सकेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए डॉ. ज्योत्स्ना दुबे (मो. 9993846733) और डॉ. तन्मय ओत्तलवार (मो. 7999459198) से संपर्क किया जा सकता है।
संयुक्त संचालक, वेटेरिनरी विभाग डॉ. जी.एस. तंवर ने बताया कि कल 26 सितम्बर को चुनिंदा स्कूलों में रेबीज जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें विशेषज्ञ छात्रों को व्याख्यान देकर बीमारी की रोकथाम के बारे में जानकारी देंगे। यह कार्यक्रम सेजेस स्कूल डीकेपी कोटा, कन्या शाला रतनपुर, कन्या शाला बिल्हा, कन्या शाला मस्तूरी, कन्या शाला तखतपुर, कन्या शाला सकरी, कन्या शाला मंगला, कन्या शाला सरकण्डा, बालक शाला सरकण्डा और बालक शाला चिंगराजपारा में होगा।
रेबीज मनुष्यों एवं पशुओं में होने वाली एक लाइलाज बीमारी है। मनुष्यों में इसके 90 प्रतिशत मामले कुत्तों के काटने से होते हैं। इसका उपचार संभव नहीं है, लेकिन इसकी रोकथाम 100 प्रतिशत संभव है। इस वर्ष विश्व रेबीज दिवस 2025 का थीम है — “Act Now: You, Me and Community” यानी इस बीमारी को खत्म करने के लिए हर व्यक्ति और पूरे समाज को जागरूक होकर आगे आना होगा। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे 28 सितम्बर को अपने पालतू कुत्तों और बिल्लियों का टीकाकरण अवश्य कराएं और इस जनहित कार्यक्रम में भागीदारी निभाएं।













