रायपुर । TODAY छत्तीसगढ़ / राजधानी में सूदखोरी के आरोपी हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह और रोहित तोमर के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में रविवार को राजपूत करणी सेना ने महापंचायत आयोजित की। संगठन से जुड़े कार्यकर्ता अलग-अलग जिलों से रायपुर पहुंचे और तोमर परिवार के घर के सामने मैदान में इकट्ठा हुए।
रायपुर में करणी सेना की महापंचायत, राजगीत का अपमान; पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन में जुटे मुठ्ठी भर लोग
रायपुर । TODAY छत्तीसगढ़ / राजधानी में सूदखोरी के आरोपी हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह और रोहित तोमर के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में रविवार को राजपूत करणी सेना ने महापंचायत आयोजित की। संगठन से जुड़े कार्यकर्ता अलग-अलग जिलों से रायपुर पहुंचे और तोमर परिवार के घर के सामने मैदान में इकट्ठा हुए।
पुलिस के हत्थे चढ़ी साइको किलर पूनम, चार मासूमों की हत्या का सनसनीखेज खुलासा
पानीपत। TODAY छत्तीसगढ़ / हरियाणा में बच्चों की रहस्यमयी मौतों का सिलसिला एक सनसनीखेज मोड़ पर पहुंच गया है। पानीपत पुलिस ने ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसे पुलिस साइको किलर बता रही है। आरोप है कि वह अब तक चार मासूम बच्चों की हत्या कर चुकी है, जिनमें तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल हैं।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पूनम को सुंदर बच्चियों से नफरत थी। इसी नफरत के चलते वह उन्हें पानी में डुबोकर मौत के घाट उतार देती थी। चौंकाने वाली बात यह है कि उसका निशाना उसके सगे-संबंधियों के बच्चे ही होते थे। 2023 में सोनीपत में अपनी ही भांजी की हत्या कर दी। शक न जाए, इसलिए अपने बेटे को भी उसी के साथ पानी में डुबोकर मार डाला। ताज़ा मामला तीन महीने पहले का है, जब उसने मायके में भतीजी की हत्या उसी तरीके से कर दी।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पूनम ने अपने अपराधों को स्वीकार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उसकी आपराधिक मानसिकता और पृष्ठभूमि की भी जांच कर रही है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 : सियासी दंगल में विनेश के सर जीत का सेहरा, बृजभूषण बोले - अब राहुल बाबा का क्या होगा ?
जिंद | TODAY छत्तीसगढ़ / जुलाना {हरियाणा} से कांग्रेस की विजयी उम्मीदवार विनेश फोगाट का कहना है, ''अब मैं यहां आ गई हूं तो यहीं रहूंगी. लोगों ने मुझे अपना प्यार दिया है, मुझे उनके लिए जमीन पर काम करना होगा. काम करना संभव नहीं है'' दोनों पर एक साथ (राजनीति और कुश्ती)।”
जिंद | जुलाना {हरियाणा} से कांग्रेस की विजयी उम्मीदवार विनेश फोगाट का कहना है, ''अब मैं यहां आ गई हूं तो यहीं रहूंगी. लोगों ने मुझे अपना प्यार दिया है, मुझे उनके लिए जमीन पर काम करना होगा. काम करना संभव नहीं है'' दोनों पर एक साथ (राजनीति और कुश्ती)।” pic.twitter.com/MdTNiDkGzK
— satyaprakash pandey (@satya4prakash) October 8, 2024
इधर जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की जीत पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "हमारा नाम लेकर अगर वे(विनेश फोगाट) जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं। कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम लेकर उनकी नईया पार हो गई लेकिन कांग्रेस को तो डुबो दिया...राहुल बाबा का क्या होगा?..."
#WATCH गोंडा, उत्तर प्रदेश: जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की जीत पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "हमारा नाम लेकर अगर वे(विनेश फोगाट) जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं। कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम… pic.twitter.com/DwGdIJIFbc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
19 साल की युवती ने 67 साल के बुजुर्ग से की लव मैरिज, हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा
घोटालेबाजों को जेल के दरवाजे तक ले आया हूँ, आशीर्वाद दीजिए इस बार अंदर कर दूंगा: मोदी
कांग्रेस को न तो जवानों की फिक्र रही, न किसानों की। इन्होंने किसानों की जमीन पर भी भ्रष्टाचार की खेती की है।— BJP (@BJP4India) May 8, 2019
कौड़ियों के भाव पर किसानों की जमीन हथियाने का खेल खेला गया।
वो लोग अब जमानत के लिए चक्कर काट रहे हैं, ईडी के दफ्तर में जूते घिस रहे हैं: पीएम मोदी #ModiHiAayega pic.twitter.com/FX3W6mvj0m
इधर वाड्रा का बिना नाम लिए प्रधानमंत्री का जो बयान सामने आया है उसे लेकर राबर्ट वाड्रा ने ट्वीटर के जरिये नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। वाड्रा ने कहा है की प्रधानमंत्री देश की बुनियादी जरूरतों के मुद्दों को छोड़कर उन पर लगातार हमला कर रहें हैं।
— Robert Vadra (@irobertvadra) May 8, 2019








