Slider

पुलिस के हत्थे चढ़ी साइको किलर पूनम, चार मासूमों की हत्या का सनसनीखेज खुलासा


पानीपत। 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  हरियाणा में बच्चों की रहस्यमयी मौतों का सिलसिला एक सनसनीखेज मोड़ पर पहुंच गया है। पानीपत पुलिस ने ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसे पुलिस साइको किलर बता रही है। आरोप है कि वह अब तक चार मासूम बच्चों की हत्या कर चुकी है, जिनमें तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल हैं।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पूनम को सुंदर बच्चियों से नफरत थी। इसी नफरत के चलते वह उन्हें पानी में डुबोकर मौत के घाट उतार देती थी। चौंकाने वाली बात यह है कि उसका निशाना उसके सगे-संबंधियों के बच्चे ही होते थे। 2023 में सोनीपत में अपनी ही भांजी की हत्या कर दी। शक न जाए, इसलिए अपने बेटे को भी उसी के साथ पानी में डुबोकर मार डाला। ताज़ा मामला तीन महीने पहले का है, जब उसने मायके में भतीजी की हत्या उसी तरीके से कर दी।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पूनम ने अपने अपराधों को स्वीकार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उसकी आपराधिक मानसिकता और पृष्ठभूमि की भी जांच कर रही है।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com