STATE

नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, Politics, बिहार

GUEST COLUMN

Guest Column

EDITOR CHOICE

Editor Choice

TRAVELLING STORY

TRAVELLING STORY

TCG EXCLUSIVE

टीसीजी एक्सक्लूसिव, इतिहास

VIDEO

VIDEO

रायपुर-बिलासपुर हाइवे : ब्लैक स्पॉट्स में अंडरपास और सर्विस लेन निर्माण, हाइवे को मवेशीरहित बनाने की कोशिश


बिलासपुर ।
 TODAY छत्तीसगढ़  /  राजधानी रायपुर को न्यायधानी बिलासपुर से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्त राजमार्गों में से एक है। यह राजमार्ग राज्य की वाणिज्यिक, औद्योगिक एवं सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों की प्रमुख धुरी है। यात्रियों की सुविधा, सुगमता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा इसके रखरखाव के लिए नियमित और योजनाबद्ध कार्य किए जा रहे हैं। 

एनएचएआई द्वारा बीते वर्षों में रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर लगातार रखरखाव एवं सुधार के कार्य किए गए हैं। भारी यातायात के बावजूद सड़क की गुणवत्ता बनाए रखने नियमित रूप से पैचवर्क, ड्रेनेज की सफाई तथा रोड मार्किंग का कार्य कराया जा रहा है। इन कार्यों से सड़क की सतह बेहतर बनी रहती है और यात्री सुरक्षित व सुगम यात्रा का अनुभव करते हैं। एनएचएआई द्वारा समय-समय पर स्वयं की कंसल्टेंट जांच टीम के माध्यम से सड़कों का तकनीकी सर्वे भी कराया जाता है। जांच टीम के सुझावों के आधार पर आवश्यक रखरखाव के कार्य किए जाते हैं। वर्ष 2024-25 में कंसल्टेंट टीम द्वारा 2136 जगहों पर पैनल रिप्लेसमेंट का सुझाव दिया गया था, जिसे समय पर पूरा कर लिया गया। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी 3616 जगहों पर लगभग 1520 पैनल का रिप्लेसमेंट किया गया है। अन्य पैनल के रिप्लेसमेंट का कार्य भी प्रगति पर है। सड़क के बेहतर रखरखाव के लिए ‘रिस्क एंड कॉस्ट’ शर्तों पर नया टेंडर भी जारी किया गया है। 

हाइवे को मवेशीरहित बनाने की कोशिश

रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप कार्य किए जा रहे हैं। मवेशियों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने 20 स्थानों को चिन्हित कर सुधार के कार्य किए जा रहे हैं। सड़क पर मवेशियों के प्रवेश को रोकने चिन्हांकित स्थानों पर क्रैश बैरियर लगाए गए हैं। इनके साथ ही हाइवे पर सोलर लाइटिंग, सोलर ब्लिंकर, ट्रांसफर बार मार्किंग और चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाए जा रहे हैं। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को सुरक्षित बनाने की दिशा में एनएचएआई निरंतर कार्यरत है।

ब्लैक स्पॉट्स में अंडरपास और सर्विस लेन निर्माण

रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे में 11 ब्लैक स्पॉट्स (अत्यधिक दुर्घटना संभावित क्षेत्र) चिन्हित किए गए हैं। इन जगहों पर सुरक्षित यातायात और निर्बाध सफर के लिए अंडरपास और सर्विस रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

रिकॉर्ड वृक्षारोपण से मनमोहक हुआ सफर

रायपुर-बिलासपुर हाइवे को ‘ग्रीन कॉरिडोर’ के रूप में विकसित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस सड़क पर इस साल अब तक 19 हजार 286 पौधे रोपित किए जा चुके हैं। मीडियन प्लांटेशन के अंतर्गत तिकोमा, बोगनवेलिया और गुलमोहर जैसे पौधे लगाए गए हैं, जो राजमार्ग की सुंदरता को बढ़ाते हैं। वहीं सड़क किनारे नीम, कचनार, अमलताश, पीपल और बरगद जैसे छायादार वृक्ष लगाए गए हैं। 

 टोल प्लाजा पर हेल्थ कैंप

सड़क उपयोगकर्ताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एनएचएआई द्वारा समय-समय पर जन-केंद्रित गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है। टोल प्लाजा पर ड्राइवरों और यात्रियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते हैं, जहां निःशुल्क नेत्र जांच और रक्तचाप जांच के साथ ही सामान्य स्वास्थ्य परामर्श जैसी सुविधाएं दी जाती हैं।

Bilaspur: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की, अनुपूरक बजट में 150 करोड़ रुपये का प्रावधान


रायपुर। 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को  की मुलाक़ात मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से औपचारिक मुलाक़ात की । यह मुलाक़ात काफ़ी समय से लंबित थी और बिलासपुर से जुड़े हवाई संपर्क के मुद्दे पर केंद्रित रही। 

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अनुपूरक बजट में 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किए जाने पर धन्यवाद दिया। यह राशि सेना के कब्ज़े वाली 1012 एकड़ ज़मीन को हासिल करने के लिए रखी गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि इस विषय पर वे व्यक्तिगत रूप से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत कर चुके हैं और भूमि हस्तांतरण से जुड़ा मामला अब सुलझने की दिशा में है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मौजूदा रनवे की लंबाई 1500 मीटर से बढ़ाकर कम से कम 2200 मीटर करने, लगभग 500 यात्रियों की क्षमता वाला नया टर्मिनल भवन बनाने और एक नया एटीसी टावर स्थापित करने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। मुख्यमंत्री के सामने तीन वर्ष का लक्ष्य रखते हुए वर्ष 2028 तक बिलासपुर एयरपोर्ट को ‘फोर-सी’ श्रेणी में विकसित करने का प्रस्ताव भी रखा गया। 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के मामले में राज्य सरकार की ओर से कोई कमी नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री द्वय से मुलाक़ात में समिति के रवि बनर्जी, रामशरण यादव, सुदीप श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह ठाकुर, महेश दुबे टाटा, बद्री यादव, समीर अहमद, मनोज श्रीवास, परशराम कैवर्त, अनिल गुलहरे शामिल थे।

Chhattisgarh: धान खरीदी में 28.52 लाख की हेराफेरी, कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार


बिलासपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  / धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी कर शासन को लाखों की चपत लगाने वाले आरोपी पर बिलासपुर पुलिस ने कड़ा प्रहार किया है। सेवा सहकारी समिति मर्यादित एरमसाही के धान खरीदी केंद्र में अनियमितता करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी कांशी राम खुटे (31), पिता अंजोरी खुटे, निवासी ग्राम एरमसाही, थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर ने खरीफ विपणन वर्ष 2025 के दौरान धान खरीदी में गंभीर हेराफेरी की। आरोपी ने 920 क्विंटल धान की फर्जी खरीदी दर्शाकर लगभग 28 लाख 52 हजार रुपये का गबन किया।

मामले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मस्तुरी की ओर से थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर संयुक्त जांच दल द्वारा धान खरीदी केंद्र एरमसाही का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें 920 क्विंटल धान कम पाया गया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने जानबूझकर शासन की धान उपार्जन नीति का उल्लंघन करते हुए फर्जी प्रविष्टियां कीं और शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई।

प्रकरण दर्ज कर विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी के निवास स्थान पर दबिश देकर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने 16 दिसंबर 2025 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Bilaspur: जबरन चंदा वसूली और मारपीट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  / जिले की चौकी बेलगहना थाना कोटा पुलिस ने जबरन चंदा वसूली और मारपीट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है, जबकि उसका साथी फरार है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छतौना निवासी आनंद राम भानु (38) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर लड़की नाचा कार्यक्रम के नाम पर जबरन पैसे मांगने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप है। घटना 22 अक्टूबर 2025 की है। बताया गया कि आरोपी आनंद राम भानु अपने साथी अजय भानु के साथ ग्राम छतौना में प्रार्थी अशोक कुमार तिवारी से चंदे के लिए दबाव बना रहा था। पैसे देने से मना करने पर दोनों आरोपियों ने मां-बहन की अश्लील गालियां दीं और हाथ-मुक्कों व चूड़ा से मारपीट कर दी।

घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए थे। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई थी। मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी आनंद राम भानु के घर दबिश देकर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को 16 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, सह आरोपी अजय भानु की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार आरोपी आनंद राम भानु के खिलाफ चौकी बेलगहना थाना कोटा में हत्या, मारपीट और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत पहले से कई मामले दर्ज हैं।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com