बिलासपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / पेन्ड्रा–रतनपुर मुख्य मार्ग के बंजारीघाट (केन्दा) में बीते 2 दिसंबर की शाम हुई बस दुर्घटना और उसके बाद बस में लगी आग के मामले में पुलिस ने आरोपी खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।



