रायपुर। TODAY छत्तीसगढ़ /प्रांतीय समाज गौरव विकास समिति रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा आयोजित त्रयोदश राज्य स्तरीय सामाजिक प्रतिभा सम्मान समारोह में इस वर्ष प्रशासनिक क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तित्व धनंजय राठौर को सामाजिक समरसता सम्मान से अलंकृत किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, विशिष्ट अतिथि नोहर राम साहू (सेवानिवृत अपर कलेक्टर रायपुर) रहे। कार्यक्रम के संयोजक व समिति अध्यक्ष डॉ. सुखदेव राम साहू सरस के सफल संयोजन में कल संपन्न हुआ। डॉ. गिरीश चंदेल ने कहा कि श्री धनंजय राठौर की इतिहास, संस्कृति, कला और साहित्यिक गतिविधियों में उपलब्धि के लिए सम्मानित करते हुए हर्ष हो रहा है।
धनंजय राठौर का ज्ञान, कार्यनिष्ठा, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक सरोकार उन्हें युवा प्रशासनिक अधिकारियों व समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनाते हैं। सामाजिक प्रतिभा सम्मान के अंतर्गत उनका चयन, जनसंपर्क और जनसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का सम्मान है।



