STATE

नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, Politics, बिहार

GUEST COLUMN

Guest Column

EDITOR CHOICE

Editor Choice

TRAVELLING STORY

TRAVELLING STORY

TCG EXCLUSIVE

टीसीजी एक्सक्लूसिव, इतिहास

VIDEO

VIDEO

BILASPUR POLICE: रात्रि गश्त में पुलिस की सूझबूझ, माल समेत चोर को दबोचा

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी संजय ध्रुव 

बिलासपुर। 
TODAY छत्तीसगढ़  /सिविल लाइन पुलिस की रात्रि गश्त एक बड़े चोरी मामले को उजागर कर गई। गश्त के दौरान संदिग्ध व्यवहार पर पुलिस की तत्परता से न केवल आरोपी पकड़ा गया, बल्कि चोरी का पूरा माल भी बरामद कर लिया गया।

घटना 8 दिसंबर 2025 की है। पुलिस टीम शांतिनगर क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी एक युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा। टीम ने तुरंत घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजय ध्रुव, निवासी सकरी अटल आवास बताया।


संजय की तलाशी में सोने-चांदी के जेवर, नकद नोट और सिक्के मिले। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकारा कि यह सामान देवेन्द्र नगर स्थित एक बंद मकान से चोरी कर लाया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस मकान मालिक चंद्रभान सिंह ठाकुर के पास पहुंची, जिनके घर में चोरी की पुष्टि हो गई। 

आरोपी के पास से ज़ब्त जेवरात और नगद राशि 

पकड़े गए आरोपी के बयान और मकान मालिक की पुष्टि के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर ₹1,25,000/- मूल्य का पूरा चोरी गया सामान बरामद कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

पीएमश्री योजना से बदली शिक्षा की तस्वीर, जिले के 13 विद्यालय बने आधुनिक आदर्श शिक्षण संस्थान


बिलासपुर। 
TODAY छत्तीसगढ़  /जिले में पीएमश्री (प्रधानमंत्री स्कूल फ़ॉर राइजिंग इंडिया) योजना के अंतर्गत शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार देखा जा रहा है। वर्तमान में जिले में 08 पीएमश्री शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं 05 पीएमश्री सेजेस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इस प्रकार कुल 13 पीएमश्री विद्यालय सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं। इन विद्यालयों को आदर्श शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित करने का कार्य तीव्र गति से जारी है।

केन्द्र व राज्य सरकार के संयुक्त सहयोग से इन विद्यालयों में अधोसंरचना का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है तथा विद्यार्थियों के लिए आधुनिक और सुविधा-युक्त शैक्षणिक वातावरण तैयार किया जा रहा है। योजना अंतर्गत विद्यालयों में सोलर लाइट, शुद्ध पेयजल हेतु वाटर कूलर व फिल्टर, म्यूजिक बैंड, अभ्यास पुस्तिकाएं एवं कैरियर गाइडलाइन मार्गदर्शिकाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

सत्र 2023-24 एवं 2024-25 के दौरान अधोसंरचना विकास के तहत कुल 05 अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 02 कक्ष पूर्ण हो चुके हैं तथा 03 कक्ष प्रगतिरत हैं। इसके अतिरिक्त बालवाड़ी के लिए 08 अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 04 पूर्ण हो चुके हैं एवं 04 का निर्माण कार्य जारी है।
विद्यालयों में दीर्घ एवं लघु मरम्मत के कुल 14 कार्य स्वीकृत किए गए, जिनमें से 08 कार्य पूर्ण तथा 06 कार्य प्रगतिरत हैं। 
अधोसंरचना, स्मार्ट क्लास, खेल-योग, व्यावसायिक शिक्षा और आधुनिक सुविधाओं का हुआ व्यापक विस्तार

विद्यार्थियों की रुचि एवं रचनात्मकता के विकास हेतु आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष एवं अटल टिंकरिंग लैब के अंतर्गत कुल 09 कक्ष स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 04 कक्ष पूर्ण हो चुके हैं तथा शेष कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। 08 पीएमश्री विद्यालयों में सोलर लाइट की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। छात्र संख्या के अनुसार अतिरिक्त कक्ष तथा बालक-बालिका शौचालयों का निर्माण भी कराया जा रहा है। साथ ही विद्यालय परिसर की उपलब्धता के अनुसार गार्डन और किचन गार्डन का भी विकास किया जा रहा है।

सत्र 2025-26 में समस्त पीएमश्री विद्यालयों में संगीत प्रशिक्षक तथा खेल/योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है, जिससे विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं रचनात्मक विकास को नई दिशा मिली है। विद्यार्थियों को राज्य के भीतर शैक्षणिक भ्रमण पर भी ले जाया जा रहा है ताकि वे व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकें।

पीएमश्री विद्यालयों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक शिक्षा भी प्रदान की जा रही है। साथ ही स्मार्ट क्लास एवं कंप्यूटर लैब के माध्यम से तकनीक आधारित आधुनिक शिक्षण व्यवस्था लागू की गई है, जिससे डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिल रहा है।

शिक्षकों एवं प्राचार्यों की शैक्षणिक दक्षता बढ़ाने हेतु राज्य शासन द्वारा देश के प्रतिष्ठित संस्थानों IISER पुणे, IIT जम्मू-कश्मीर एवं IIM रायपुर में प्रशिक्षण हेतु उन्मुखीकरण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो रहा है।

BILASPUR POLICE: तिफरा में मिली अधजली लाश, मोबाइल टावर ने खोला हत्या का राज


बिलासपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  /तिफरा क्षेत्र में एक माह पहले मिली अधजली लाश का रहस्य आखिरकार उजागर हो गया है। तकनीकी साक्ष्यों और लगातार की गई गहन जांच के आधार पर सिरगिट्टी पुलिस ने मृतक की पहचान कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एडिशनल एसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 7 नवंबर 2025 को होटल ग्रैंड लोटस के पीछे झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का अधजला शव मिला था। शव की पहचान में कठिनाई होने पर राज्यभर में इश्तहार जारी किए गए और गुम इंसान रिपोर्ट से मिलान कराया गया।

टावर डंप ने सुलझाई पहेली

मामले में तकनीकी जांच बड़ी कुंजी साबित हुई। टावर डंप और मोबाइल विश्लेषण के जरिए मिले नंबर से परिजनों का पता चला। इसके बाद मृतक की पहचान गोपाल (26), पिता मुन्ना कोल, निवासी सेमिया नेवारी, थाना जुगैल जिला सोनभद्र (उत्तरप्रदेश) के रूप में की गई।

शराब पीते-पीते हो गया झगड़ा, बन गई हत्या की वजह

जांच में सामने आया कि घटना के दिन गोपाल तिफरा सब्जी मंडी रोड के पास बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान वहीं पहुंचे धनेश लोधी उर्फ राजू और अरुण दास मानिकपुरी के साथ उसका शराब पीने के दौरान विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि दोनों ने मिलकर पास में रखे पत्थर से गोपाल पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सबूत मिटाने के इरादे से आरोपियों ने शव और कपड़ों को जला दिया, ताकि उसकी पहचान न हो सके।

CCTV और मुखबिर की मदद से गिरफ्तारी

हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए एसपी बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर सिरगिट्टी, सिविल लाइन, सरकंडा, तारबाहर, ACCU और साइबर सेल की विशेष टीम गठित की गई। CCTV फुटेज, स्थानीय जानकारी और मुखबिरों की मदद से दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहाँ उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया।

इस मामले में पुलिस ने अरुण दास मानिकपुरी (30 वर्ष) निवासी अभिलाषा परिसर तिफरा (स्थायी पता–बड़े भटली, थाना जरहागांव, मुंगेली) और धनेश लोधी उर्फ राजू (34 वर्ष) निवासी यातायात नगर वार्ड नं. 08, तिफरा को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने की सराहना 
बिलासपुर पुलिस के जांबाज जवानों ने अपने थाना प्रभारी किशोर केवट और सी एस पी सिविल लाइन निमितेश परिहार के नेतृत्व में शानदार काम किया है जिसमे सर्वप्रथम जली डेड बॉडी की पहचान करना और फिर human intelligence ( मुखबिर सूचना तंत्र ) से कई संदिग्धों में से आरोपियों की पहचान कर उन पर कई दिनों तक नजर रखा गया । जब उन्हें गिरफ्त में लेकर सिलसिलेवार पूछताछ करने पर पूरे आपराधिक मामले का खुलासा हुआ । बिलासपुर पुलिस के जवानों की इस व्यावसायिक दक्षता से प्राप्त सफलता की सराहना और प्रशंसा की जानी चाहिए , इसके लिए इन्हें मैं बधाई देता हूँ और नगद इनाम से उन्हें पुरस्कृत करता हूँ और इसका अनुकरण करते हुए अन्य अपराधों की जांच भी इसी सक्रियता से सभी को करना चाहिए जिससे बिलासपुर की जनता को न्याय मिल सके ।

IndiGo पर केंद्र सरकार की सख्ती, उड़ानों में 5% कटौती; 10 एयरपोर्ट पर भेजे गए वरिष्ठ अधिकारी


नई दिल्ली। 
 TODAY छत्तीसगढ़  / लगातार उड़ानें रद्द होने, यात्रियों को हो रही परेशानी और व्यवस्था में अव्यवस्था की शिकायतों के बीच केंद्र सरकार ने इंडिगो एयरलाइंस पर कड़ा कदम उठाया है। कार्रवाई के 8वें दिन सरकार ने इंडिगो की उड़ानों में 5 प्रतिशत कटौती का आदेश दिया है। इसके तहत रोजाना लगभग 115 उड़ानें अब कम होंगी, जिन्हें सरकार अन्य एयरलाइन कंपनियों को आवंटित करेगी।

यात्रियों की लगातार बढ़ती शिकायतों और अनियमित शेड्यूल को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। उड़ानें घटाए जाने के साथ ही 10 वरिष्ठ अधिकारियों को देश के 10 बड़े एयरपोर्ट्स पर तैनात किया गया है, ताकि वे यात्रियों की समस्याओं को सीधे समझ सकें और तत्काल समाधान सुनिश्चित कर सकें।

सूत्रों के अनुसार, इन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे एयरपोर्ट पर सुविधाओं, देरी से उड़ान की जानकारी, सीट व्यवस्था, रिफंड प्रक्रिया और कस्टमर सपोर्ट सिस्टम की निगरानी करें, ताकि यात्रियों को परेशानियों से राहत मिल सके।

सरकार ने यह भी संकेत दिया है कि यदि सेवाओं में सुधार नहीं हुआ तो आगे और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। एयरलाइन कंपनियों को चेतावनी दी गई है कि यात्रियों की असुविधा को हल्के में लेने पर कार्रवाई अपरिहार्य होगी।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com