STATE

नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, Politics, बिहार

GUEST COLUMN

Guest Column

EDITOR CHOICE

Editor Choice

TRAVELLING STORY

TRAVELLING STORY

TCG EXCLUSIVE

टीसीजी एक्सक्लूसिव, इतिहास

VIDEO

VIDEO

पुलिस का नशे के कारोबार पर प्रहार, 5.5 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार


बिलासपुर | 
TODAY छत्तीसगढ़  / जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए सिरगिट्टी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 5.590 किलो गांजा, जिसकी कीमत करीब 66 हजार रुपये बताई जा रही है, जब्त किया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी तरुण सिंह अर्गल उर्फ रितीक (23) पिता दयाराम सिंह, निवासी चकबतरा, थाना मोहद, जिला भिंड (मध्य प्रदेश), नशा करने वाले युवकों को गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था।

रविवार 14 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि मरीमाई मंदिर के पास एक युवक काले रंग के पिट्ठू बैग में गांजा रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके बैग से गांजा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 709/2025, धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

ठगी करने वाला फर्जी बिल्डर पकड़ा गया, व्यापारियों ने की पिटाई


बिलासपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  / फर्जी बिल्डर बनकर शहर के व्यापारियों से लाखों रुपये की ठगी करने वाला कोरबा निवासी उज्ज्वल विश्वास आखिरकार व्यापारियों के हत्थे चढ़ ही गया। आरोपी पर आरोप है कि उसने जिन व्यापारियों को चेक के जरिए भुगतान किया वे सारे चेक बाउंस हो गये। इस तरह के 10 से अधिक व्यापारियों से आरोपी ने करीब 20 लाख रुपये की ठगी की थी।

जानकारी के अनुसार, 2 अगस्त को आरोपी ने जरहाभाठा स्थित दीपक इंटरप्राइजेज से 89,400 रुपये का बिजली सामान खरीदा था। उसने ऑनलाइन भुगतान का भरोसा दिलाया और बाद में HDFC बैंक का चेक दिया, जो खाते में लगाने पर बाउंस हो गया। जब दुकानदारों ने जांच की तो सामने आया कि उज्ज्वल विश्वास पहले भी कई व्यापारियों के साथ इसी तरह की ठगी कर चुका है।

व्यापारियों का आरोप है कि मामले की शिकायत पहले पुलिस से की गई थी, लेकिन समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज व्यापारियों ने खुद आरोपी की तलाश शुरू की और व्यापार विहार क्षेत्र में उसे पकड़ लिया।  बताया जा रहा है कि ठगी से आक्रोशित व्यापारियों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बाद में पुलिस को सूचना दी गई।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने शहर में और कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। 

Chhattisgarh: जंगल में मिला बाघ का शव, शिकारी हमले की आशंका


सूरजपुर | 
TODAY छत्तीसगढ़  /जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र से सटे भैंसामुंडा क्षेत्र के जंगल में बाघ का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत ने वन्यजीव सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में बाघ के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे शिकारी हमले की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल शव का परीक्षण कर पोस्टमार्टम किया गया, पोस्टमार्डम रिपोर्ट से मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ वन अधिकारी भी मौके पर पहुंचें । आसपास के जंगल क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है, वहीं स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिल सके।

वन मंडल अधिकारी आलोक बाजपेई ने बताया कि यह क्षेत्र सूरजपुर जिले का सरहदी वन इलाका है, जहां संरक्षित वन्यजीवों की विशेष निगरानी की आवश्यकता रहती है। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।

छत्तीसगढ़ के गेड़ी नृत्य का अद्भुत प्रदर्शन, यूनेस्को ने सराहा


रायपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  / छत्तीसगढ राज्य के बिलासपुर जिले की सांस्कृतिक संस्था ‘लोक श्रृंगार भारती’ के गेड़ी लोक नृत्य दल द्वारा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) व संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के आमंत्रण पर नई दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला प्रांगण में गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी गई।  7 से 13 दिसम्बर तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय समारोह में 180 देशों के प्रतिनिधियों की सहभागिता रहीं। समारोह में बिलासपुर के गेड़ी नर्तक दल ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंतर्राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को काफी सराहा गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस गेडी नर्तक दल को बधाई और शुभकामनाएं दीं है l 

समारोह का ऐतिहासिक क्षण तब आया जब भारत के महापर्व दीपावली को यूनेस्को द्वारा विश्व सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता प्रदान की गई। इस उपलब्धि में छत्तीसगढ़ के गेड़ी लोक नृत्य दल की प्रस्तुति को विशेष सराहना मिली गेड़ी नृत्य की भावपूर्ण और साहसिक प्रस्तुति से केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत प्रभावित हुए। उन्होंने “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” कहकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। 

मुख्य गायक एवं नृत्य निर्देशक अनिल गढ़ेवाल के कुशल नेतृत्व में गेड़ी नृत्य दल ने अपने सशक्त, ऊर्जावान एवं रोमांचक प्रदर्शन से अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, विभिन्न राज्यों के कलाकारों सहित 180 देशों के डेलिगेट्स उपस्थित रहे। यूनेस्को के महानिदेशक डॉ. खालिद एन. एनानी सहित 180 देशों के प्रतिनिधियों ने गेड़ी नृत्य दल के साथ स्मृति चित्र लिए 

मुख्य गायक अनिल गढ़ेवाल द्वारा प्रस्तुत “काट ले हरियर बांसे” गीत ने विदेशी प्रतिनिधियों के मन में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के प्रति गहरी जिज्ञासा उत्पन्न की। वहीं मुख्य मांदल वादक मोहन डोंगरे द्वारा एक ही स्थान पर घूमते हुए मांदल वादन किया। हारमोनियम वादक सौखी लाल कोसले एवं बांसुरी वादक महेश नवरंग की स्वर लहरियों पर विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधि झूम उठे। गेड़ी नर्तकों प्रभात बंजारे, सूरज खांडे, शुभम भार्गव, लक्ष्मी नारायण माण्डले, फूलचंद ओगरे एवं मनोज माण्डले ने साहसिक करतबों से दर्शकों को रोमांचित किया। विशेष रूप से तब, जब एक गेड़ी पर संतुलन बनाते हुए कलाकारों ने मानवीय संरचनाएं बनाईं, पूरा प्रांगण तालियों से गूंज उठा।

छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा, कौड़ियों व चीनी मिट्टी की मालाएं, पटसन वस्त्र, सिकबंध एवं मयूर पंख धारण कर प्रस्तुत भाव नृत्य ने प्रस्तुति को और भी आकर्षक बना दिया। यूनेस्को के महानिदेशक डॉ. खालिद एन. एनानी सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने गेड़ी नृत्य दल के साथ स्मृति चित्र लिया व छत्तीसगढ़ राज्य को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक पहचान दिलाने के लिए शुभकामनाएं दी।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com