STATE

नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, Politics, बिहार

GUEST COLUMN

Guest Column

EDITOR CHOICE

Editor Choice

TRAVELLING STORY

TRAVELLING STORY

TCG EXCLUSIVE

टीसीजी एक्सक्लूसिव, इतिहास

VIDEO

VIDEO

राष्ट्रपति को भाया जशपुर का जशक्राफ्ट, हस्तशिल्प की सराहना


जशपुरनगर। 
 TODAY छत्तीसगढ़  / राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जशपुर जिले के जशक्राफ्ट ब्रांड के अंतर्गत स्थानीय प्राकृतिक संसाधनों बांस और सवई घास से निर्मित आकर्षक हस्तशिल्प उत्पाद उपहार स्वरूप भेंट किए गए। इन उत्पादों को पारंपरिक जनजातीय कलाकृतियों के रूप में प्रस्तुत किया गया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जशक्राफ्ट के हस्तशिल्प उत्पादों को देखकर विशेष प्रसन्नता व्यक्त की और स्थानीय कारीगरों द्वारा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के साथ विकसित की गई इन पारंपरिक कलाकृतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। यह अवसर जशपुर जिले की समृद्ध जनजातीय कला, कारीगरों के उत्कृष्ट कौशल और जशपुर वनमंडल के नवाचारपूर्ण प्रयासों के लिए गौरवपूर्ण क्षण रहा। जशपुर वनमंडल की ओर से बताया गया कि भविष्य में भी इस प्रकार की नवाचारपूर्ण पहलें निरंतर जारी रखी जाएंगी, जिससे स्थानीय संसाधनों का संरक्षण, पारंपरिक ज्ञान का संवर्धन और ग्रामीण आजीविका को मजबूती मिल सके।

महिला कारीगरों को मिला स्वरोजगार

नवाचार के तहत ग्राम कोटानपानी की संयुक्त वन प्रबंधन समिति को चक्रीय निधि से वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। इससे ग्रामीण महिला कारीगरों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं। समिति के सदस्य बांस और सवई घास से पर्यावरण-अनुकूल हस्तशिल्प उत्पादों का निर्माण कर रहे हैं।

जशक्राफ्ट ब्रांड के अंतर्गत झुमके, माला, टोपी सहित अन्य पारंपरिक आभूषण और दैनिक उपयोग की सामग्री तैयार की जा रही है। ये उत्पाद स्थानीय कारीगरों की पारंपरिक कला, रचनात्मकता और पीढ़ियों से संचित जनजातीय ज्ञान का सशक्त प्रतीक हैं। निर्माण प्रक्रिया में पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग के सिद्धांतों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। 

जशक्राफ्ट पहल से न केवल स्थानीय कारीगरों और ग्रामीण परिवारों का आर्थिक सशक्तिकरण हो रहा है, बल्कि जशपुर की जनजातीय कला और हस्तकला को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इससे स्थानीय उत्पादों के लिए नए बाजार खुलेंगे और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

नववर्ष पर कानून तोड़ा तो होगी कार्रवाई, SSP सिंह का साफ संदेश


बिलासपुर। 
 TODAY छत्तीसगढ़  / नववर्ष के अवसर पर शहर के अलावा जिले में अपराध नियंत्रण और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिहाज से पुलिस अलर्ट मोड में दिखाई देगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि वे कानून का पालन करें और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शांति भंग करने, हुड़दंग, नशे में वाहन चलाने और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी ने बताया कि नववर्ष की रात शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने युवाओं से खास तौर पर अपील की कि जश्न मनाते समय मर्यादा बनाए रखें, शराब पीकर वाहन न चलाएं और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। पुलिस प्रशासन का उद्देश्य है कि नववर्ष का स्वागत सुरक्षित, शांत और खुशहाल माहौल में हो।

छत्तीसगढ़ की प्रमुख नृत्य एवं लोक कला, संस्कृति पर केंद्रित फोटो प्रदर्शनी 2 से 4 जनवरी तक

सांकेतिक तस्वीर 

Chaattisgarh: शराब पीने के पैसे मांगने पर चाकू से जानलेवा हमला


जांजगीर-चांपा।
  TODAY छत्तीसगढ़  / जिले के चांपा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहेराडीह में शराब पीने के लिए पैसे की मांग को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मंगलूराम यादव, निवासी बहेराडीह, ने 29 दिसंबर को चांपा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह शाम करीब 4.30 बजे तेली तालाब की ओर दिशा मैदान के लिए गया था। लौटते समय उसकी मुलाकात पड़ोसी ओमप्रकाश यादव से हुई।

आरोप है कि ओमप्रकाश यादव ने मंगलूराम से शराब पीने के लिए कहा। मना करने पर उसने शराब के लिए पैसे की मांग करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से मंगलूराम यादव के गले पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे अत्यधिक खून बहने लगा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था । पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

पुलिस की गिरफ़्त में आरोपी 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com