STATE

नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, Politics, बिहार

GUEST COLUMN

Guest Column

EDITOR CHOICE

Editor Choice

TRAVELLING STORY

TRAVELLING STORY

TCG EXCLUSIVE

टीसीजी एक्सक्लूसिव, इतिहास

VIDEO

VIDEO

सड़क हादसा: अमरकंटक जा रहे पांच दोस्तों की कार पेड़ से टकराई, दो की मौत


बिलासपुर |
  TODAY छत्तीसगढ़  / अमरकंटक की ओर जा रहे पांच दोस्तों की एक तेज़ रफ्तार कार के पेड़ से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और एक युवक का शव वाहन में फंस गया। पुलिस के मुताबिक, कार (क्रमांक CG 04 QJ 2152) रायपुर से आमागोहन होते हुए मरहीमाता रोड के रास्ते अमरकंटक जा रही थी। सुबह करीब 9:30 बजे जब वाहन ग्राम भस्को के पास पहुंचा, तभी वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।

दो की मौत, तीन की हालत गंभीर

हादसे में पीछे की सीट पर बैठे रामकुमार धीवर (45), निवासी कचना, रायपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राजकुमार साहू ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कार चालक नीलेश्वर धीवर (38), निवासी दलदल सिवनी, रायपुर, सुखसागर मानिकपुरी (39) निवासी मजेठा, आरंग और अमित चंद्रवंशी (39) निवासी दलदल सिवनी, मोवा रायपुर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और चालक के दोनों पैर टूटकर वाहन में फंस गए थे। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज़ रफ्तार और सड़क की स्थिति को माना जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है। 

तमनार घटना: महिला कांग्रेस की निंदा, सरकार पर संवादहीनता और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल


रायपुर |
  TODAY छत्तीसगढ़  / छत्तीसगढ़ के तमनार क्षेत्र में महिला पुलिसकर्मियों के साथ हुई घटना को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ तेज़ हो गई हैं। फूलोदेवी नेताम ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए राज्य सरकार और प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। फूलोदेवी नेताम ने कहा कि तमनार में महिला टीआई और महिला आरक्षक के साथ जो घटना घटी, वह बेहद दुखद और चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि राज्य में इस तरह का माहौल पहले कभी देखने को नहीं मिला।

कोल माइंस परियोजना और स्थानीय विरोध

नेताम ने बताया कि रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र के गारे पेलमा सेक्टर-1 में जिंदल स्टील को ओपन कास्ट कोयला खदान आवंटित की गई है। इसके लिए 8 दिसंबर को जनसुनवाई आयोजित की गई थी, लेकिन क्षेत्र के ग्रामीण, आदिवासी और स्थानीय निवासी शुरुआत से ही इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं।

उनके अनुसार, प्रभावित 14 गांवों के लोग अपनी पुश्तैनी ज़मीन देने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कोयला उत्खनन से खेती-बाड़ी, जंगल और पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचेगा। नेताम ने कहा कि स्थानीय लोग लंबे समय से सरकार से संवाद और समाधान की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार या प्रशासन की ओर से किसी भी स्तर पर उनसे बातचीत का प्रयास नहीं किया गया।

संवाद की कमी और बढ़ता तनाव

फूलोदेवी नेताम का कहना है कि संवाद की कमी के कारण प्रदेश में तनावपूर्ण स्थिति बन रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल में राज्य में अराजकता का माहौल बनता जा रहा है और कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर है। उन्होंने कहा, “आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज किया जाना दुखद है और महिला पुलिस कर्मियों के साथ हुई घटना भी उतनी ही पीड़ादायक है। दोनों ही घटनाएँ चिंता का विषय हैं।”

सरकार पर लगाए आरोप

महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि भारतीय जनता पार्टी की “डबल इंजन सरकार” में जनता क्यों लगातार आक्रोशित हो रही है और क्यों लोग कानून अपने हाथ में लेने को मजबूर हो रहे हैं। उनके अनुसार, राज्य की स्थिति अब चिंताजनक होती जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जल, जंगल और ज़मीन को केवल पूंजीपतियों के लिए मानकर चल रही है और जो लोग अपनी बात मुखरता से रखते हैं या आंदोलन करते हैं, उनके साथ बिना संवाद के बल प्रयोग किया जा रहा है। नेताम ने यह भी कहा कि आंदोलन के दौरान हुई एक व्यक्ति की मृत्यु के लिए भी सरकार की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।

महिला सुरक्षा पर सवाल

फूलोदेवी नेताम ने कहा कि यदि राज्य में महिला टीआई और महिला आरक्षक ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम महिलाओं की सुरक्षा की कल्पना करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने इस घटना को महिला सुरक्षा के लिहाज़ से भी बेहद गंभीर बताया। इस संबंध में जानकारी वंदना राजपूत की ओर से दी गई है।

Chhattisgarh: बीस साल का संरक्षण या दो दशक का भ्रम ? वन विभाग की नीति पर सवाल

उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व में पूरी ब्रीड का अकेला बच्चा छोटू वन भैंसा

हेरोइन सप्लाई करते पति-पत्नी गिरफ्तार, NDPS एक्ट में कार्रवाई


रायपुर।
  TODAY छत्तीसगढ़  / पुलिस ने हेरोइन (चिट्टा) की तस्करी में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 16.01 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) और मोबाइल फोन जब्त किया गया है। जब्त हेरोइन की कीमत करीब 3.20 लाख रुपये आंकी गई है। 

पुलिस के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अंतर्गत एलआईजी 02/20 निवासी हरप्रीत कौर के पास हेरोइन बिक्री के लिए रखे जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। घर की तलाशी लेने पर पलंग के दराज में रखी प्लास्टिक जिपर थैली से हेरोइन बरामद की गई। पूछताछ में हरप्रीत कौर ने बताया कि हेरोइन उसका पति जोधा सिंह पंजाब से लेकर आया था। इसी दौरान जोधा सिंह भी घर पहुंचा, जिसे पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

दोनों आरोपियों से कुल 16.01 ग्राम हेरोइन, एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ धारा 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com