STATE

नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, Politics, बिहार

GUEST COLUMN

Guest Column

EDITOR CHOICE

Editor Choice

TRAVELLING STORY

TRAVELLING STORY

TCG EXCLUSIVE

टीसीजी एक्सक्लूसिव, इतिहास

VIDEO

VIDEO

आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, औषधियों का वितरण किया गया


बिलासपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  / रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयुष विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशन में तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ. यशपाल सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। शिविर का संचालन आयुष चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार सोनी द्वारा किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोग  स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंचे।197 लोगों की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की गई तथा आयुष पद्धति पर आधारित निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। नागरिकों ने आयुर्वेदिक परामर्श एवं उपचार का लाभ उठाया। शिविर में डॉ. रश्मि श्रीवास द्वारा 91 लोगों की रक्तचाप (बीपी) स्क्रीनिंग तथा 58 लोगों की ब्लड शुगर जांच की गई। जांच के दौरान पाए गए संभावित रोगियों को आगे आवश्यक उपचार एवं सावधानियों की जानकारी दी गई।

निर्ममता की हद: सब्बल से पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार


बिलासपुर (कोनी)।
 TODAY छत्तीसगढ़  / लोफदी फोकटपारा इलाके में पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को कोनी पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह करता था, जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे दिगर राज्य भागने से पहले ही दबोच लिया।

चरित्र शंका बनी हत्या की वजह

मामला 11 दिसंबर 2025 का है। पुलिस को सूचना मिली कि लोफदी फोकटपारा में पुसऊ राम केवट के दामाद जितेंद्र केवट (35) ने अपनी पत्नी संतोषी केवट पर लोहे के सब्बल से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को दी गई। एसएसपी ने तत्काल आरोपी की खोजबीन कर उसे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

पुलिस की तेज कार्रवाई, कुछ घंटों में दबोचा आरोपी

प्रार्थीया कुंती केवट की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग और अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन और निरीक्षक भावेश शेंडे के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू किया।

इस बीच पता चला कि आरोपी जितेंद्र केवट दिगर राज्य में भागने की फिराक में है। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और पुलिस अभिरक्षा में ले लिया।

पूछताछ जारी, आगे की कार्रवाई प्रगति पर

आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिसमें हत्या के पीछे चरित्र संदेह की बात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की कार्रवाई तेज़ी से की जा रही है और सभी आवश्यक सबूत जुटाए जा रहे हैं।

चाकू लहराकर मोटरसाइकिल एजेंसी में हंगामा, आरोपी जेल भेजे गए


तखतपुर। 
 TODAY छत्तीसगढ़  /मोटरसाइकिल एक्सचेंज कराने के बहाने एजेंसी में घुसकर गाली-गलौच करने और चाकू दिखाकर धमकाने वाले तीन युवकों व एक विधि से संघर्षरत नाबालिग को तखतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में बने तनाव की स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया गया।


पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसमें बहोरिक यादव उर्फ बिल्ला (23) पिता राम प्रसाद यादव, निवासी ग्राम करही, वर्तमान पता—राधा कृष्ण मंदिर के पास, जबडापारा थाना सरकंडा, सूर्य कुमार यादव उर्फ सूर्या भोला (20) पिता संतोष यादव, निवासी ग्राम करही थाना तखतपुर, विवेक यादव उर्फ बादशाह (20) पिता अशोक यादव, निवासी फिरंगीपारा, थाना कोटा और एक विधि से संघर्षरत नाबालिग


मिली जानकारी के मुताबिक, 9 दिसंबर 2025 को कादिर ऑटो बजाज शोरूम में आरोपी बहोरिक यादव मोटरसाइकिल एक्सचेंज कराने पहुंचा। इसी दौरान उसने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच कर हंगामा किया और वहां से चला गया।

कुछ देर बाद बहोरिक अपने साथियों सूर्य कुमार, विवेक उर्फ बादशाह और एक नाबालिग के साथ शोरूम में फिर लौटा। बहोरिक के हाथ में धारदार चाकू था। चारों ने मिलकर वहां मौजूद कर्मचारी अमित वैष्णव को मां-बहन की गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। अचानक हुए इस घटनाक्रम से एजेंसी में अफरा-तफरी मच गई।


मामले की जानकारी मिलते ही तखतपुर पुलिस ने उच्चाधिकारियों को अवगत कर तुरंत टीम रवाना की। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान बहोरिक के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। इस आधार पर प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ी गई। पुलिस ने तीनों युवकों और नाबालिग को आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है ।

BILASPUR POLICE: रात्रि गश्त में पुलिस की सूझबूझ, माल समेत चोर को दबोचा

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी संजय ध्रुव 

बिलासपुर। 
TODAY छत्तीसगढ़  /सिविल लाइन पुलिस की रात्रि गश्त एक बड़े चोरी मामले को उजागर कर गई। गश्त के दौरान संदिग्ध व्यवहार पर पुलिस की तत्परता से न केवल आरोपी पकड़ा गया, बल्कि चोरी का पूरा माल भी बरामद कर लिया गया।

घटना 8 दिसंबर 2025 की है। पुलिस टीम शांतिनगर क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी एक युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा। टीम ने तुरंत घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजय ध्रुव, निवासी सकरी अटल आवास बताया।


संजय की तलाशी में सोने-चांदी के जेवर, नकद नोट और सिक्के मिले। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकारा कि यह सामान देवेन्द्र नगर स्थित एक बंद मकान से चोरी कर लाया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस मकान मालिक चंद्रभान सिंह ठाकुर के पास पहुंची, जिनके घर में चोरी की पुष्टि हो गई। 

आरोपी के पास से ज़ब्त जेवरात और नगद राशि 

पकड़े गए आरोपी के बयान और मकान मालिक की पुष्टि के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर ₹1,25,000/- मूल्य का पूरा चोरी गया सामान बरामद कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com