जगदलपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / मंगलवार की सुबह बस्तर से जो सनसनीखेज वारदात सामने आई है जाहिर तौर पर वो राज्य की कानून व्यवस्था पर सीधे सवाल खड़े करने वाली हो सकती है । क्षेत्रीय विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उनके दोनों हाथों की नसें कट गईं, जबकि गले पर भी गहरे घाव हैं। इस घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।
बघेल के पारिवारिक सदस्यों के अनुसार, घटना के बाद आज सुबह करीब 8 बजे उन्हें गंभीर हालत में महारानी अस्पताल लाया गया। स्थिति नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने तत्काल उन्हें आईसीयू में भर्ती कर लिया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से कुछ पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस हमले के कारणों और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
इस घटना के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी भारी चिंता का माहौल है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।




