बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश, दुकानदार की हिम्मत से टली वारदात


बिलासपुर । 
TODAY छत्तीसगढ़  / सरकंडा थाना क्षेत्र के बंधवापारा इलाके में शुक्रवार सुबह लूट की नाकाम कोशिश से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सुबह करीब सात बजे बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने एक दुकानदार का रास्ता रोककर बंदूक की नोक पर लूट का प्रयास किया। हालांकि दुकानदार की हिम्मत और सूझबूझ से बड़ी वारदात टल गई। 

पीड़ित दुकानदार लखन लाल देवांगन ने साहस दिखाते हुए बदमाशों का विरोध किया, जिससे आरोपी लूट में सफल नहीं हो सके और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।

सूचना मिलते ही सरकंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। इस घटना के बाद से क्षेत्र के व्यापारियों में भय का माहौल है। 

वर्दी पर वार: न्यायालय से लौट रहे SDOP पर हमला, दो आरोपी हिरासत में

पुलिस की गिरफ़्त में हमलावर 

जिला स्तरीय घासीदास लोककला महोत्सव में सिलपहरी पंथी पार्टी अव्वल


बिलासपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  /  परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास जी के जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय गुरुघासीदास लोक कला महोत्सव पर 18 दिसम्बर 2025 को शासकीय प्री में सामूहिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास जरहाभाठा में आयोजित की गई। बाबा गुरुघासीदास की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें तीन दलों के द्वारा मनमोहक पंथी नृत्य एवं भरथरी गीतों का प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता में सम्मिलित दलों में से सिलपहरी पंथी पार्टी बिलासपुर को प्रथम स्थान एवं संत के संदेश पंथी पार्टी ग्राम करहीपारा तखतपुर को द्वितीय स्थान तथा हमर छत्तीसगढ़ के माटी लोककला मंच छोटी कोनी बिलासपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 

उक्त आयोजन में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को राज्य स्तरीय आयोजन हेतु नवागढ़ बेमेतरा भेजा जावेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम हेतु शासन द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल को 1 लाख रूपए एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को 75 हजार रूपये पुरस्कार राशि देने का प्रावधान है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बिलासपुर श्री पीसी लहरे द्वारा की गई। इनके अलावा श्री महादेवा संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा, सुश्री आकांक्षा पटेल सहायक संचालक, श्रीमती सीमा मिंज सहायक लेखा अधिकारी, समाज के प्रतिष्ठितगण डॉ. के. एल. सान्डे, श्री गुलाब चन्द्र भारद्वाज, हेमल पाल घृतलहरे, श्री शत्रुहन घृतलहरे एवं समस्त अधीक्षकगण, अधिकारी कर्मचारी की गरिमामयी उपस्थित में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसूचित जाति संस्कृति उनके पारंपरिक रितिरिवाज और लोक कला महोत्सव को बढ़ावा देना और संरक्षित करना है। इस आयोजन में छात्रावासी बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर हर्षाेल्लास के साथ भाग लिया गया एवं अपनी संस्कृति से परिचित होने का अवसर मिला।  

नशे के सौदागरों पर पुलिस की सख्ती, 30 लीटर महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार


बिलासपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  /  थाना रतनपुर पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार पर कार्रवाई करते हुए दो शराब कोचियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी कीमत करीब छह हजार रुपये बताई जा रही है, तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त होंडा एक्टीवा स्कूटी को जब्त किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 18 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रानीगांव में दो शराब कोची स्कूटी में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब लेकर बिक्री के लिए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही रतनपुर थाना पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर घेराबंदी की। 

पुलिस टीम ने स्कूटी होंडा एक्टीवा से शराब ले जा रहे आरोपियों खिलेश्वर कंवर (19 वर्ष) निवासी सिल्ली थाना पाली जिला कोरबा एवं सुनीता मरावी (35 वर्ष) निवासी रानीगांव थाना रतनपुर जिला बिलासपुर को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। इसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक सैय्यद अकबर अली, आरक्षक आकाश डोंगरे, धनराज कुंभकार, देवानंद चंद्राकर, मनीष जायसवाल तथा महिला आरक्षक अनिषा कश्यप की विशेष भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com