जांजगीर-चांपा। TODAY छत्तीसगढ़ / जिले के चांपा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहेराडीह में शराब पीने के लिए पैसे की मांग को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मंगलूराम यादव, निवासी बहेराडीह, ने 29 दिसंबर को चांपा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह शाम करीब 4.30 बजे तेली तालाब की ओर दिशा मैदान के लिए गया था। लौटते समय उसकी मुलाकात पड़ोसी ओमप्रकाश यादव से हुई।
आरोप है कि ओमप्रकाश यादव ने मंगलूराम से शराब पीने के लिए कहा। मना करने पर उसने शराब के लिए पैसे की मांग करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से मंगलूराम यादव के गले पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे अत्यधिक खून बहने लगा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था । पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
![]() |
| पुलिस की गिरफ़्त में आरोपी |





