Chaattisgarh: शराब पीने के पैसे मांगने पर चाकू से जानलेवा हमला


जांजगीर-चांपा।
  TODAY छत्तीसगढ़  / जिले के चांपा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहेराडीह में शराब पीने के लिए पैसे की मांग को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मंगलूराम यादव, निवासी बहेराडीह, ने 29 दिसंबर को चांपा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह शाम करीब 4.30 बजे तेली तालाब की ओर दिशा मैदान के लिए गया था। लौटते समय उसकी मुलाकात पड़ोसी ओमप्रकाश यादव से हुई।

आरोप है कि ओमप्रकाश यादव ने मंगलूराम से शराब पीने के लिए कहा। मना करने पर उसने शराब के लिए पैसे की मांग करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से मंगलूराम यादव के गले पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे अत्यधिक खून बहने लगा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था । पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

पुलिस की गिरफ़्त में आरोपी 

CHHATTISGARH: विधायक की पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, हालत गंभीर


जगदलपुर।
  TODAY छत्तीसगढ़  / मंगलवार की सुबह बस्तर से जो सनसनीखेज वारदात सामने आई है जाहिर तौर पर वो राज्य की कानून व्यवस्था पर सीधे सवाल खड़े करने वाली हो सकती है । क्षेत्रीय विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उनके दोनों हाथों की नसें कट गईं, जबकि गले पर भी गहरे घाव हैं। इस घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।

बघेल के पारिवारिक सदस्यों के अनुसार, घटना के बाद आज सुबह करीब 8 बजे उन्हें गंभीर हालत में महारानी अस्पताल लाया गया। स्थिति नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने तत्काल उन्हें आईसीयू में भर्ती कर लिया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से कुछ पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस हमले के कारणों और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

इस घटना के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी भारी चिंता का माहौल है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। 

BILASPUR POLICE: दिनदहाड़े कट्टा अड़ाकर लूट का प्रयास, एक गिरफ्तार, तीन फरार


बिलासपुर।
  TODAY छत्तीसगढ़  / दिनदहाड़े कट्टा अड़ाकर लूट के प्रयास की घटना को बिलासपुर पुलिस ने गंभीर चुनौती के रूप में लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है। मामले में दिल्ली निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके तीन साथी अब भी फरार हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जबड़ापारा निवासी लखन उर्फ निटी देवांगन ने 19 दिसंबर 2025 को थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कंपनी गार्डन के पास समोसा दुकान लगाता है। घटना की सुबह करीब 7.15 बजे वह एक्टिवा से दुकान जा रहा था। जैसे ही वह आनंद डेयरी के पास पहुंचा, मोटरसाइकिल में सवार तीन अज्ञात युवकों ने स्कूटी के सामने वाहन अड़ा दिया। पीछे बैठे युवक ने गले में पहनी सोने की चेन पकड़ते हुए कट्टा दिखाया और चेन देने या गोली मारने की धमकी दी। प्रार्थी द्वारा विरोध कर शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर एसीसीयू, साइबर सेल और थाना सरकंडा की संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। 

300 सीसीटीवी खंगालने के बाद अनुपपुर स्टेशन से हुई गिरफ्तारी, दो बाइक बरामद

पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की। करीब 300 से अधिक कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एक आरोपी की लोकेशन अनुपपुर रेलवे स्टेशन पर मिली। टीम ने मौके पर दबिश देकर गगनदीप बंसल पिता सुरेंद्र, निवासी दिल्ली को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में तिहाड़ जेल में हत्या के मामले में बंद रह चुका है, जहां उसकी पहचान विजय लांबा से हुई थी। जेल से छूटने के बाद उसने विजय लांबा तथा उसके साथी आमीर और शकील के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों ने वारदात के लिए तखतपुर और अंबिकापुर से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल किया था, जिन्हें रेलवे स्टेशन के पास छिपाकर रखा गया था।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर होंडा साइन और टीवीएस स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। मुख्य आरोपी विजय लांबा, आमीर और शकील फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। घटना में प्रयुक्त कट्टा फरार आरोपी के पास होना बताया गया है।


भांचादान की भूमि पर कब्जे से परेशान आदिवासी किसान ने लगाई गुहार


बिलासपुर। 
 TODAY छत्तीसगढ़  / साप्ताहिक जनदर्शन में सोमवार को जिलेभर से पहुंचे सैकड़ों लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने जनदर्शन में एक-एक आवेदन को गंभीरता से पढ़कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनदर्शन में सबसे अधिक आवेदन एग्रीस्टेक पंजीयन, रकबा छूटने और किसान संबंधी समस्याओं से जुड़े रहे। कोनी निवासी आदिवासी किसान पुरुषोत्तम गोंड़ ने ग्राम गतौरा में भांचादान में प्राप्त भूमि को बेजा कब्जे से मुक्त कराने की फरियाद की। उन्होंने बताया कि गतौरा निवासी नारायण राठौर और उसके दो पुत्र पिछले करीब डेढ़ दशक से उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए हैं। इस पर आवेदन को एसडीएम को भेजते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

तखतपुर के ग्राम गुटेना निवासी रामायण श्रीवास ने प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किश्त दिलाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि किश्त मिलने की उम्मीद में कर्ज लेकर मकान पूरा करा लिया, लेकिन दो साल बाद भी राशि नहीं मिली। जनपद पंचायत तखतपुर के सीईओ को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

गनियारी के किसान मोहनलाल साहू ने गिरदावरी में धान फसल का उल्लेख नहीं किए जाने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि पटवारी द्वारा प्रविष्टि नहीं होने के कारण एग्रीस्टेक पंजीयन के बाद भी वे फसल बिक्री नहीं कर पा रहे हैं। तहसीलदार सकरी को तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए।

मस्तुरी के ग्राम भगवानपाली निवासी किसान लाल बहादुर राय ने बताया कि ट्रैक्टर पंजीयन के डेढ़ साल बाद भी आरसी बुक नहीं मिली है। इस पर आरटीओ को तत्काल आरसी बुक जारी करने के निर्देश दिए गए।

तालापारा मरार गली निवासी श्रीमती प्रीति गांगवने ने अटल आवास की मांग करते हुए बताया कि पति द्वारा छोड़ दिए जाने के बाद वह बच्चों के साथ किराये के मकान में रहकर जीवन यापन कर रही हैं।

वहीं, बिल्हा विकासखंड के ग्राम बरतोरी निवासी किसान मनोज कुमार कौशिक ने धान बिक्री के लिए तीसरे टोकन की मांग की। उन्होंने बताया कि 10 एकड़ भूमि में से 8 एकड़ की फसल बेच चुके हैं, शेष 2 एकड़ की उपज बची है। निगम आयुक्त ने खाद्य नियंत्रक को आवेदन भेजकर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com