Slider

धीरज हत्याकांड: पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर तालाब में फेंका शव, आरोपी कानून की गिरफ्त में


बिलासपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  / जिले के कोटा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम घोड़ामार में युवक की नृशंस हत्या कर शव तालाब में फेंके जाने के सनसनीखेज मामले का बिलासपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुरानी रंजिश के चलते की गई इस वारदात में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

थाना कोटा क्षेत्र निवासी धीरज साहू (26 वर्ष) 30 नवंबर की रात भोजन के बाद अपने पोल्ट्री फार्म में सोने गया था, लेकिन अगले दिन लापता मिला। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर तलाश शुरू की। 1 दिसंबर को युवक का कोई सुराग नहीं मिला, जबकि 7 दिसंबर को घोड़ामार स्थित बांधा तालाब में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। पहचान धीरज साहू के रूप में हुई।

पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि होने पर थाना कोटा में धारा 103(1), 238 BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर त्वरित विवेचना शुरू की गई। जांच टीम ने मुख्य मार्गों और आसपास के सैकड़ों CCTV फुटेज का सूक्ष्म अवलोकन किया। कई मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण के अलावा मृतक के परिजनों, मित्रों और संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जाती रही। पुलिस जांच टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो संदेही अनिल साहू और जगन्नाथ उर्फ अंगद साहू को पूछताछ के लिए तलब किया। पुलिस की सख्त पूछताछ में आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व के विवाद के कारण धीरज से रंजिश थी। 

आरोपियों ने जो कहानी पुलिस को बताई उस लिहाज से 30 नवंबर की रात करीब 11:30 बजे, दोनों आरोपी मोटरसाइकिल (CG 10 BG 1727) से पहुंचे। दोनों ने मोटर पंप निकालने का बहाना बनाकर धीरज को बुलाया। इसके बाद चाकू से हमला कर उसकी हत्या की और शव पर पत्थर बाँधकर तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने वारदात में प्रयुक्त चाकू, मृतक के कपड़े और मोबाइल को कोरी डेम में फेंक दिया। 

पुलिस ने दोनों आरोपी (अनिल कुमार साहू और जगन्नाथ उर्फ अंगद साहू) गिरफ्तार कर हथियार और घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त जब्त कर लिया है। आज दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com