Slider

रायपुर में DGP/IGP कॉन्फ्रेंस का पहला दिन, सुरक्षा तंत्र पर हुई गहन चर्चा


रायपुर। 
TODAY छत्तीसगढ़  /   राजधानी रायपुर में आयोजित DGP/IGP कॉन्फ्रेंस के पहले दिन देश की सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत मंथन किया गया। देशभर से पहुंचे शीर्ष पुलिस अधिकारी राष्ट्रीय सुरक्षा, आंतरिक चुनौतियों और आधुनिक policing से जुड़े मुद्दों पर अपने अनुभव और विचार साझा करते नजर आए। इस आशय का ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर किया है। 

सम्मेलन के दौरान अधिकारियों ने बतौर मंच इसका महत्व रेखांकित करते हुए कहा कि यह कॉन्फ्रेंस देशभर के पुलिस बलों के लिए सर्वोत्तम कार्य-प्रणालियों और नवीन नवाचारों को साझा करने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करती है। बदलती सुरक्षा जरूरतों को देखते हुए आपसी समन्वय और तकनीकी उन्नयन पर भी विशेष जोर दिया गया।

पहले दिन की बैठकों में राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर साइबर क्राइम, कानून-व्यवस्था और खुफिया व्यवस्था को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर व्यापक विमर्श हुआ। सम्मेलन के आगामी सत्रों में भी कई अहम विषयों पर चर्चा जारी रहने की संभावना है।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com