Slider

Chhattisgarh: नहाती महिला को देखकर घर में घुसा युवक, पुलिस ने भेजा जेल


बिलासपुर । 
TODAY छत्तीसगढ़  /  ग्राम जलसों में नहाती हुई महिला को देखकर घर में घुसकर गलत नीयत से छेड़छाड़ करने वाले युवक रुपेश सूर्यवंशी को कोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा।

घटना 27 नवंबर 2025 की है, जब ग्राम जलसों निवासी पीड़िता अपने घर की नहानी में नहा रही थी। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला आरोपी रुपेश सूर्यवंशी (35 वर्ष) उसे नहाते हुए देख चुका था। महिला को अकेला पाकर आरोपी गलत नीयत से उसके घर में जबरन घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा। महिला किसी तरह मौके से निकलकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी और थाना कोनी पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। निर्देश पर तत्काल दबिश दी गई। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी रुपेश सूर्यवंशी पिता शगुन सूर्यवंशी, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम जलसों के खिलाफ धारा 74, 77, 329(2) BNS के तहत कार्रवाई कर विधिवत गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com