Slider

Chhattisgarh: हत्या के फरार आरोपी आकाश शर्मा को पुलिस ने बिहार के मुंगेर से दबोचा


बिलासपुर ।
 TODAY छत्तीसगढ़  /  सब्जी मंडी के पास हुए हत्या प्रकरण में महीनों से फरार चल रहे आरोपी आकाश शर्मा को सिरगिट्टी पुलिस ने बिहार के मुंगेर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लगातार ठिकाना बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने उसकी लोकेशन का पता लगाकर उसे दबोच लिया।

घटना 12 अक्टूबर 2025 की है, जब सब्जी मंडी क्षेत्र में शराब पिलाने की बात को लेकर हुए विवाद में आरोपी साहिल साहू, आकाश शर्मा और एक विधि से संघर्षरत बालक ने मिलकर किशन उर्फ खोख्सा और साहिल सोनकर पर लकड़ी के डंडे से जानलेवा हमला किया था। इस हमले में साहिल सोनकर की मौत हो गई थी।

मुख्य आरोपी साहिल साहू पहले ही गिरफ्तार हो चुका था, जबकि आकाश शर्मा घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। उसकी तलाश में लगी सिरगिट्टी पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मुंगेर में छापेमारी की और 27 नवंबर 2025 को उसे गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लाया गया है। आरोपी को शीघ्र ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लकड़ी का डंडा, एक्टिवा CG10 BW 3206 और खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com