Slider

न्यू रिवर व्यू रोड पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, बिना नंबर की कार और ड्रोन जब्त


बिलासपुर । 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  न्यू रिवर व्यू रोड पर खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिविल लाइन पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार पर युवक का स्टंट और ड्रोन से बनाई गई वीडियो ने पुलिस को कड़ी कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया। पुलिस ने कार और ड्रोन कैमरा जप्त कर स्टंट करने वाले तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

वायरल वीडियो में सिल्वर रंग की स्विफ्ट कार पर प्रसून यादव (21 वर्ष) बोनट पर बैठकर खतरनाक स्टंट करता दिखा, जबकि कार को आदित्य राणा (18 वर्ष) जोखिमपूर्ण तरीके से चला रहा था। पूरे घटनाक्रम का वीडियो ड्रोन कैमरे से ओंकार पटेल (25 वर्ष) द्वारा शूट किया गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर छापामारी की और बिना नंबर की स्विफ्ट कार एवं प्रयुक्त ड्रोन कैमरा जप्त कर लिया। तीनों आरोपियों— प्रसून यादव पिता अनिल यादव (21 वर्ष), आदित्य राणा पिता स्व. दशरथ राणा (18 वर्ष) और ओंकार पटेल पिता गोविंद राम पटेल (25 वर्ष) निवासी ग्राम निरतु, थाना सीपत को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने धारा 281, 3(5) BNS तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 189 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों की गिरफ्तारी की है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है और उनके ड्राइविंग लाइसेंस के निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सड़क पर स्टंटबाजी कर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें।
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com