Slider

पुलिस ने चोरी के दो मामलों का खुलासा किया, ₹1.11 लाख का माल बरामद


बिलासपुर। 
TODAY छत्तीसगढ़  /  सरकंडा थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुई दो अलग–अलग चोरी की वारदातों का मात्र 48 घंटे में पर्दाफाश करते हुए एक युवक और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से नकदी, मोबाइल फोन और सोने–चांदी के जेवरात सहित कुल ₹1,11,675 का चोरी का सामान बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी प्रकाश यादव ने 30 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने उसके कमरे की खुली खिड़की से ₹6000 नकद, Vivo मोबाइल और सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिया। इस पर पुलिस ने अप.क्र. 1645/2025 अंतर्गत धारा 331(4), 305(ए) BNS के तहत केस दर्ज किया। वहीं, लालाराम केंवट ने पुलिस को बताया कि 05 अक्टूबर को वह घर में ताला लगाकर ई-रिक्शा चलाने गया था। लौटने पर उसने देखा कि कमरे से मोबाइल, ₹5000 नकद और सोने–चांदी के आभूषण गायब थे। इस संबंध में अप.क्र. 1646/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई।

संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर दबिश

पुलिस टीम को 01 दिसंबर को सूचना मिली कि खमतराई काली मंदिर के पास दो युवक संदिग्ध रूप से मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम ने घेराबंदी कर शिवराज यादव (23 वर्ष) तथा उसके नाबालिग साथी को हिरासत में लिया।

पूछताछ में कबूला जुर्म, सामान भी बरामद

थाने ले जाकर की गई पूछताछ में दोनों ने दोनों घरों में चोरी की बात कबूल कर ली। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया मोबाइल, नकदी रकम तथा सोने–चांदी के जेवर बरामद किए, जिनकी कुल कीमत ₹1.11 लाख आंकी गई है। पुलिस ने बरामद मशरूका दोनों प्रकरणों में विधिवत जप्त कर लिया। पकड़े गए आरोपी शिवराज यादव और उसके विधि से संघर्षरत नाबालिग साथी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com