Slider

BILASPUR POLICE: अटल आवास में छापा, संदेही के पास से 14 लाख रुपये जब्त


बिलासपुर ।
 TODAY छत्तीसगढ़  / शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मधुबन स्थित अटल आवास में पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई में एक संदेही के घर से 14 लाख रुपये नगद जब्त किए गए। रकम के स्रोत के संबंध में संदेही कोई संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। कार्रवाई थाना सिटी कोतवाली, तारबाहर थाना एवं एसीसीयू टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि विजेंद्र बैस (38 वर्ष), निवासी अटल आवास मधुबन, पिछले कुछ महीनों से अत्यधिक धनराशि खर्च कर रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार संयुक्त टीम ने शनिवार को उसके निवास पर रेड की कार्रवाई की। तलाशी के दौरान घर से 14 लाख रुपये नगद बरामद हुए।

पुलिस ने विजेंद्र बैस को रकम के स्रोत से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया। लेकिन संतोषजनक जानकारी न मिलने पर बरामद रकम को बीएनएसएस की धारा 106 के तहत जप्त कर लिया गया। पुलिस अब राशि के संभावित स्रोत और उपयोग की जांच में जुटी है।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com