Slider

Bilaspur Police: ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड के मामले में दो अंतरराज्यीय आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया

आरोपी कम ब्याज पर 50 लाख का लोन और PM समृद्धि योजना में 30% छूट का झांसा देते थे।

बिलासपुर।
  TODAY छत्तीसगढ़  / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेंज साइबर थाना ने ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड के एक मामले में कार्रवाई करते हुए बिहार के वैशाली ज़िले से दो लोगों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी खुद को वित्तीय संस्थाओं का अधिकारी बताकर कम ब्याज पर लोन और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देते थे। पुलिस का कहना है कि ये दोनों आरोपी एक मेडिकल व्यवसायी से 50 लाख रुपये का लोन दिलाने का वादा कर प्रधानमंत्री समृद्धि योजना के नाम पर 73 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर चुके थे।


सकरी के रहने वाले मेडिकल व्यवसायी राजेश पांडे ने पुलिस को बताया कि फरवरी 2024 से सितंबर 2025 के बीच उन्हें अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कई कॉल आए। कॉल करने वाले खुद को श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड, मुंबई का अधिकारी बताते थे।

पीड़ित का कहना है कि कम ब्याज पर 50 लाख रुपये का लोन और योजना के तहत 30 प्रतिशत छूट का लालच देकर उनसे लगातार ऑनलाइन भुगतान कराया गया। बाद में पता चला कि खाते और दस्तावेज़ फर्जी थे।


जांच में पता चला कि गिरोह फर्जी सिम कार्ड और फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल कर रहा था। इन्हीं खातों के जरिए ठगी की रकम जमा कर अन्य खातों में ट्रांसफर की जाती थी।

साइबर क्राइम पोर्टल, बैंक खातों की पड़ताल और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस की टीम बिहार पहुंची। दो दिनों की तलाश के बाद विकास कुमार उर्फ विक्रम सिंह और अमन कुमार सिंह उर्फ पीयूष को हिरासत में लिया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे दिल्ली में किराये के मकान से ऑनलाइन ठगी का काम करते थे।


पुलिस ने ऑनलाइन लोन और सरकारी योजनाओं से जुड़े लालच में आने से बचने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि लोन या योजना से जुड़ी जानकारी हमेशा संबंधित संस्थाओं की आधिकारिक वेबसाइट या कार्यालय से ही सत्यापित की जानी चाहिए।

📌 FACT SHEET | साइबर ठगी (बिलासपुर)

🗂️ केस किस बारे में?
👉 कम ब्याज लोन और PM समृद्धि योजना के नाम पर ऑनलाइन ठगी

👤 पीड़ित
🩺 मेडिकल व्यवसायी (सकरी, बिलासपुर)
💰 ठगी राशि: ₹73,23,291

🎣 झांसा कैसे दिया गया?

  • 50 लाख रुपये का लोन

  • 30% छूट का वादा

  • खुद को वित्तीय कंपनी का अधिकारी बताया

  • लगातार ऑनलाइन भुगतान कराया

🏦 किस योजना/संस्था का नाम लिया गया?
📌 श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड, मुंबई (फर्जी रूप से)

💳 ठगी का तरीका

  • फर्जी मोबाइल नंबर

  • फर्जी बैंक खाते

  • फर्जी सिम कार्ड

  • रकम जमा कर दूसरे खातों में ट्रांसफर

👮‍♂️ कार्रवाई
📍 रेंज साइबर थाना, बिलासपुर
🔍 तकनीकी जांच + बैंक डिटेल्स + साइबर पोर्टल
🚓 विशेष टीम बिहार भेजी गई

⚠️ गिरफ्तार आरोपी (वैशाली, बिहार)

  1. विकास कुमार उर्फ विक्रम सिंह

  2. अमन कुमार सिंह उर्फ पीयूष
    📌 दिल्ली में किराये के मकान से गिरोह चलाते थे

🔒 पुलिस की सलाह
🔸 बिना पुष्टि के किसी कॉल/लिंक पर भुगतान न करें
🔸 लोन/योजना की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट या कार्यालय से ही सत्यापित करें


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com