रांची लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रांची लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

भारत में कितना बड़ा है सांप के जहर का कारोबार ? करोड़ों तक पहुंचती है कीमत


 
 TODAY छत्तीसगढ़  / रांची। उत्तराखंड के रुड़की से करीब 86 जहरीले सांप बरामद किए गए हैं, जिन्हें जहर के कारोबार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. इन सांपों में कोबरा से लेकर रसल्स वाइपर जैसे सांप हैं. एक गुप्त सूचना पर वन विभाग की टीम खंजरपुर स्थित एक गोदाम में छापेमारी के लिए पहुंची, जिसके बाद वहां का नजारा देखकर सब हैरान रह गए. ऐसे में आइए जानते हैं कि सांपों के जहर का ये कारोबार कितना बड़ा है और किन सांपों का जहर सबसे ज्यादा महंगा बिकता है. 

क्यों होती है सांपों की तस्करी ?

दुनियाभर में जहरीले सांपों की तस्करी बड़ी मात्रा में होती है, भारत में भी इसका बाजार काफी बड़ा है. जितने ज्यादा जहरीले सांप हों, उनकी तस्करी उतनी ज्यादा होती है. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी काफी ज्यादा डिमांड होती है और करोड़ों रुपये मिलते हैं. यही वजह है कि लोग जहरीले सांपों को पकड़कर उनका जहर निकालने का काम करते हैं. 

कितना महंगा बिकता है ये जहर?

किसी भी जहरीले सांप के जहर की कीमत सोने से भी ज्यादा है. कोबरा और रसल्स वाइपर जैसे सांपों के जहर की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 से 15 हजार रुपये प्रति ग्राम है. यानी अगर किसी के पास 100 ग्राम भी जहर है तो उसकी कीमत लाखों रुपये में होगी. सांप के जहर का इस्तेमाल कई महंगी दवाओं में होता है, इसके अलावा इसे नशे के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. 

सांप का जहर अल्जाइमर, पार्किंसन, हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी बीमारियों की दवा में इस्तेमाल होता है. सांप के जहर से ही एंटीवेनम (सांप या किसी दूसरे जहर को बेअसर करने वाली दवा) बनाया जाता है. कुछ नई दवाएं बनाने के प्रयोग में भी सांप के जहर का इस्तेमाल होता है. कुछ खास प्रजाति के सांपों के जहर की कीमत 2 से 3 करोड़ प्रति लीटर तक हो सकती है.

भारत के सबसे जहरीले सांप

भारत के सबसे जहरीले सांपों की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर किंग कोबरा का नाम आता है. कोबरा अगर एक बार काट ले तो इंसान या किसी भी जीव का बच पाना लगभग नामुमकिन होता है. इसका जहर तेजी से शरीर में फैसला है और कुछ ही मिनटों में मौत हो जाती है. कोबरा के बाद रसल्स वाइपर सबसे खतरनाक होते हैं, ये अपने चकत्ते वाले रंग के चलते छिपने में माहिर होते हैं. इनके अलावा स्पैक्टेकल्ड कोबरा, सॉफ्ट स्केल्ड वाइपर, कामनक्रेट और पैटवाइपर जैसे जहरीले सांप भी भारत में पाए जाते हैं. (NDTV INDIA)

Jharkhand Election 2024 : सीट बंटवारे पर NDA में सहमति, 68 पर बीजेपी 10 आजसू और नितीश को 2 सीटें


 रांची / 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  झारखंड में सीट बंटवारे पर NDA में सहमति बन गई है। यहां बीजेपी सबसे अधिक 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वही आजसू 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अभी अन्य सहयोगी दलों को लेकर भी घोषणा हो रही है। चिराग पासवान और जेडीयू को भी सीटें मिली हैं । बता दें कि झारखंड में दो चरणों में मतदान होने जा रहा है। पहला चरण 13 नवंबर को तो दूसरा चरण 20 नवंबर को होगा। 23 नवम्बर को नतीजें विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। 

झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे अधिक 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन( AJSU) 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, नीतीश कुमार की जेडीयू (JDU) के खाते में 2 सीटें आई है। जबकि चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 1 सीट से संतोष करना पडेगा।

 आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) को मिलीं ये 10 सीटें - सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, ईचागढ़, मांडू, जुगसलाई, डुमरी, पाकुड़, लोहरदगा और मनोहरपुर विधानसभा सीट। 

वही नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को ये 2 सीटें मिलीं हैं - 

जमशेदपुर पश्चिम और तमाड सीट जदयू को मिली है। हालांकि, जदयू पहले 11 सीटों पर दावा ठोंक रही थी। इधर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 1 सीट मिली है। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) चतरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगी। 

निर्माण में रोड़ा बने नक्सली, सड़क बनाने के काम में लगे 6 वाहन आग के हवाले


TODAY छत्तीसगढ़  / रांची /  झारखंड के गढ़वा जिले में रविवार को नक्सलियों ने एक निजी सड़क निर्माण कंपनी के छह वाहनों में आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक, रविवार तड़के 10 से 12 हथियारबंद नक्सलियों ने गढ़वा के घाघरी गांव में कंपनी के कैंप कार्यालय में छापा मारा। सो रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट की, सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों पर डीजल डालकर आग लगा दी।

छह वाहनों में दो रोड रोलर और दो जेसीबी शामिल हैं। हमले की वजह विद्रोहियों को 'लेवी' देने से इनकार करना बताया जा रहा है। एक महीने पहले इसी कंपनी के एक इंजीनियर का माओवादियों ने अपहरण कर लिया था। राज्य के 24 में से 18 जिलों में नक्सली सक्रिय हैं। 


शादी के 17 दिन बाद पति ने पत्‍नी को किया प्रेमी के हवाले


TODAY छत्तीसगढ़  / रांची / झारखंड की राजधानी रांची से प्‍यार का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल शादी के 17 दिनों बाद दुल्हन पति को छोड़कर अपने प्रेमी के पास भाग गई. इसके बाद लड़के के घरवालों ने इसकी खबर दुल्‍हन पक्ष को दी और शक के आधार पर दुल्हन के प्रेमी के घर पर दबिश दी गई, तो वह वहीं मिली. इसके बाद मायके और ससुराल वालों ने दुल्हन को सामाजिक रीति-रिवाज की दुहाई देकर काफी समझाया, लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही. यही नहीं, पति ने भी दुल्‍हन की जिद को रजामंदी देते हुए उसे प्रेमी के हवाले कर दिया. हालांकि इसके लिए पुलिस थाने में एक एग्रीमेंट किया गया.

बहरहाल, दोनों परिवारों की काफी मशक्‍कत के बाद दुल्‍हन अपने पति के साथ ससुराल आ गई, लेकिन वह ससुराल में न रहने की जिद के साथ पति और उसके परिजनों से झगड़ा करने लगी. इसके बाद लड़के ने भी दुल्हन के साथ रहने से इनकार कर दिया. इसके बाद पति की रजामंदी से दोनों परिवारों ने उसे प्रेमी को सौंपने का फैसला किया. TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

जानें क्‍या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, झारखंड की राजधानी रांची के सुखदेवनगर में रहने वाली एक युवती की शादी नजदीक के चिपरा निवासी युवक से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही दुल्हन अपने पति से दूर-दूर रहने लगी. वहीं, शादी के 17 दिन वह घर से फरार हो गई. इसके बाद वह अपने प्रेमी के घर मिली. यही नहीं, पता चला कि लड़की का शादी से पहले एक लड़के से अफेयर था और इस बात की जानकारी उसकी मां को थी, लेकिन इसके बावजूद उसकी शादी किसी दूसरे युवक से करा दी गई. हालांकि शादी के बाद भी वह लगातार प्रेमी से फोन पर बात करते रहती थी और एक दिन मौका पाकर फरार हो गई. इस मामले पर दुल्‍हन के प्रेमी ने कहा कि उनका प्रेम संबंध डेढ़ साल से था, इसकी जानकारी प्रेमिका के परिजनों को भी थी, लेकिन फिर भी छिपाकर शादी कर दी.

थाने में हुआ ये एग्रीमेंट

दुल्‍हन के फरार होने के बाद दोनों परिवारों ने तय किया उसे उसके प्रेमी के साथ ही रहने दिया जाए. वहीं 20 जुलाई को दुल्‍हन के प्रेमी को रातू प्रखंड पुलिस मुख्यालय में बुलाया गया. इसके बाद एक एग्रीमेंट पेपर तैयार करवाया गया जिसमें पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रहने की सहमति दे दी. वहीं, प्रेमी ने भी एग्रीमेंट पर साइन करते हुए कहा कि वह अपने प्यार को हर हाल में निभाएगा. [news 18]

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com