Slider

मद्य निषेध सप्ताह का कलेक्टर ने किया शुभारंभ, प्रचार रथ को हरी झंडी


 TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर।  गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मद्य निषेध सप्ताह का शुभारंभ किया।  उन्होंने जिला कार्यालय परिसर से नशापान के खिलाफ जन जागरूकता के लिए सजाए गए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाई। समाज कल्याण विभाग द्वारा इस विशेष रथ को तैयार किया गया है। यह रथ आगामी 8 अक्टूबर तक शहर और ग्रामों का भ्रमण कर नशे की बुराइयों की जानकारी लोगों को देकर इससे दूर रहने की समझाइश देगी। कलेक्टर ने इस अवसर पर ताउम्र नशापान से दूर रहने की उपस्थित जनों को शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अफीमी शिव कुमार बनर्जी, अपर कलेक्टर एसएस दुबे, संयुक्त संचालक टीपी भावे,सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रशांत मोकासे, उत्तम राव,अशोक कश्यप एवं जिला प्रशासन से अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। समाज कल्याण विभाग के विभागीय कला पथक दल में श्री लीलाधर भांगे,विजय केसकर, कौशल कश्यप ,दादू लाल बरेठ ने गांधी जी के प्रिय भजन की सुंदर प्रस्तुति दी। 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com