Slider

रायगढ़: दशहरे के दिन दो की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

 
 
TODAY छत्तीसगढ़  /  रायगढ़। जिले में दशहरे के दिन एक दर्दनाक घटना सामने आई है। ग्राम रायकेरा (घरघोड़ा थाना क्षेत्र) में गुरुवार, 2 अक्टूबर को एक ही परिवार के दो सदस्यों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुकमेत सिदार और उनके दामाद 60 वर्षीय लक्ष्मण सिदार शामिल हैं।

घरघोड़ा थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव की घटना, बुजुर्ग महिला और दामाद की मिली लाश, बेटी गंभीर घायल

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में दोनों की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट पुष्टि हो सकेगी। घटना में सुकमेत सिदार की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे प्राथमिक इलाज के बाद टिंगनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

सूचना मिलते ही घरघोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक संदेह के आधार पर मृतक लक्ष्मण सिदार के बेटे और एक पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा। दशहरे के दिन हुई इस वारदात ने क्षेत्र के लोगों को स्तब्ध कर दिया है। ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com