TODAY छत्तीसगढ़ / बहराइच, 1अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के एक गांव में एक सनकी शख्स ने पहले दो मासूम बच्चों को लहसुन की कटाई के बहाने अपने घर बुलाया, फिर गड़ासे से उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने शवों के साथ अपनी पत्नी, दो बेटियों को घर में बंद कर आग लगा दी। हादसे में आरोपी समेत परिवार और बच्चों के कुल छह लोगों की मौत हो गई।
#बहराइच
— Knews (@Knewsindia) October 1, 2025
♦बहराइच के निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में बुधवार सुबह दिल दहला देने वाली हुई वारदात
♦ग्रामीण विजय कुमार ने खेत में लहसुन की बोवाई से इनकार करने पर 2 किशोरों की गड़ासे से हत्या की
♦मृतक किशोर – सूरज यादव (14) पुत्र लच्छी राम और सनी वर्मा (13) पुत्र ओमप्रकाश
♦हत्या के… pic.twitter.com/3NC6JWAKVf
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के दौरान घर में रखा ट्रैक्टर और बंधे हुए मवेशी भी आग की लपटों में घिरकर जल गए। आसपास के लोग जब तक आग बुझाने पहुंचे, तब तक घर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक सब कुछ खाक हो चुका था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के इस कदम के पीछे कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। गांव में घटना के बाद मातम पसरा हुआ है और लोग अब भी सदमे में हैं।


