Slider

अचानकमार टाइगर रिज़र्व में मंत्री केदार कश्यप का निरीक्षण, पर्यटन बढ़ाने पर फोकस


 बिलासपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  / छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने शुक्रवार को अचानकमार टाइगर रिज़र्व का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पर्यटक मार्ग, रिसॉर्ट, चारागाह क्षेत्र और वन्यजीव गतिविधियों का विस्तृत निरीक्षण किया। वन मंत्री केदार कश्यप के साथ PCCF (वन्यप्राणी) अरुण पांडेय मौजूद रहे। वन मंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को कई अहम निर्देश भी दिए।

शुक्रवार की सुबह वन मंत्री श्री कश्यप लोरमी पहुँचे, जहाँ उन्होंने सबसे पहले पर्यटक मार्ग का जायजा लिया। इसके बाद वे हाथी कैंप सिहावल सागर पहुंचे, जो मनियारी नदी का उद्गम स्थल है। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने मार्ग सुधार, सुविधाओं के उन्नयन और सुरक्षा प्रबंधन को बेहतर करने के निर्देश दिए।

इसके बाद मंत्री अचानकमार ग्राम पहुँचे, जहाँ ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। शिवतराई पहुँचकर उन्होंने बैगा रिसॉर्ट, कैंटीन और सोविनियर शॉप के संचालन की विस्तृत समीक्षा की। स्थानीय महिला समूहों ने भी मंत्री का स्वागत किया। मंत्री ने बैगा रिसॉर्ट की आय बढ़ाने के लिए बिलासपुर और रायपुर के होटल संचालकों व टूर ऑपरेटरों के साथ बैठक कर सुझाव लेने के निर्देश दिए और रिज़र्व के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।

मंत्री कश्यप ने कहा कि रोड मैपिंग और वाटर बॉडी मार्किंग के बाद नए पर्यटन रूट तैयार किए जाएँ, ताकि पर्यटकों को वन्यजीवों की बेहतर साईटिंग मिल सके। उन्होंने चारागाह विकास कार्यों का निरीक्षण किया और खाद्य घास प्रजातियों के बीज संग्रहण सहित चल रही गतिविधियों पर संतोष जताया।

यह इस वर्ष मंत्री का अचानकमार टाइगर रिज़र्व का दूसरा दौरा है। उन्होंने 19 मई को दिए गए निर्देशों की भी समीक्षा की और अब तक हुए कार्यों की सराहना की। मंत्री ने कहा कि रिज़र्व के विकास से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे।

इस दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरुण पांडे, मुख्य वन संरक्षक मनोज पांडे, उप संचालक गणेश यू.आर. सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com