Slider

गंगोत्री हत्या कांड का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार – मास्टर माइंड फरार



TODAY छत्तीसगढ़  /  दुर्ग, 26 सितम्बर।  दुर्ग जिले में गंगोत्री जांगड़े की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों को पैसे दिए थे। नौकरी न मिलने पर जब उसने रकम लौटाने और पुलिस में शिकायत की चेतावनी दी, तो आरोपियों ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली।

ऐसे रची गई साजिश - 

गंगोत्री ने आरोपियों से कहा था कि 20 सितंबर तक इंटरव्यू नहीं हुआ तो वह खुलासा कर देगी। इससे घबराकर आरोपियों ने 19 सितंबर की रात उसे ढाबा चलने का झांसा देकर टेमरी ले गए। वहाँ बेल्ट और चुनरी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई और चेहरे को पत्थर से कुचलकर पहचान छिपाने की कोशिश की गई। हत्या के बाद आरोपी ढाबे में खाना खाकर सामान्य दिखने की कोशिश करते रहे। 

गिरफ्तार आरोपी - 

निर्भय जांगड़े (19), जालबांधा, खैरागढ़

जयदीप साहू (19), कातुल बोर्ड, दुर्ग

मनीष बंजारे (19), आशा नगर, दुर्ग

पवन कुमार सिंह, कातुल बोर्ड, भिलाई

हेमलता बंजारे, कातुल बोर्ड, भिलाई

विधि से संघर्षरत बालक

पुलिस का कहना है कि इस पूरी वारदात का मास्टर माइंड अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। 


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com