Slider

SURE ZINDAGI हॉस्टल के संचालक ने नाबालिक छात्रा से की छेड़छाड़, गिरफ़्तार


 TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर, 24 सितम्बर। सरकंडा थाना क्षेत्र में छात्राओं की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला सामने आया है। एक गर्ल्स हॉस्टल संचालक ने अपने ही हॉस्टल में रहने वाली नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता SURE ZINDAGI गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई के साथ सिलाई का काम करती है। 22 सितम्बर की रात वह काम से लौटकर हॉस्टल पहुंची और किराया चुकाकर अपने कमरे में सो गई। दरवाजा बंद करना भूल जाने के कारण 23 सितम्बर की सुबह करीब 5 बजे हॉस्टल संचालक गुरमीत सिंह (63 वर्ष, निवासी लिंगियाडीह, थाना सरकंडा) कमरे में घुस आया और अश्लील हरकत करने लगा। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी छेड़छाड़ पर उतारू हो गया, जिसके बाद पीड़िता ने शोर मचाते हुए उसका प्रतिरोध किया। पीड़िता अनुसूचित जाति वर्ग की होने से पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 75(1)(प), 331(2) बीएनएस एवं एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(V) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

इसे भी पढ़िए -   CRIME: नाबालिक से अश्लील इशारे, छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सामाजिक संदेश:

समाज में ऐसे लोग अक्सर शराफत और जिम्मेदारी की आड़ लेकर मासूमों के साथ दुष्कर्म जैसी हरकतें करते हैं। यह घटनाएँ चेतावनी हैं कि हमें बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमेशा सतर्क रहना होगा। हर परिवार, हर संस्था और हर नागरिक का कर्तव्य है कि ऐसी घटनाओं पर तुरंत आवाज उठाएँ और कानून की मदद लें, ताकि अपराधियों को सजा मिले और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com