Slider

CRIME: नाबालिक से अश्लील इशारे, छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 


TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर, 24 सितम्बर। सरकंडा थाना पुलिस ने नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली एक कक्षा 9वीं की छात्रा के साथ मोहल्ले का युवक विजय कुमार अतरानी उर्फ अज्जू (उम्र 44 वर्ष, निवासी जबड़ापारा) पिछले एक सप्ताह से स्कूल आते-जाते समय अश्लील हरकतें और इशारे करता था। परिजनों ने बताया कि पहले समझाइश देने पर आरोपी ने माफी मांगी थी, लेकिन 22 सितम्बर को उसने पुनः नाबालिक छात्रा को रास्ते में रोककर अश्लील इशारे किए और मोबाइल व पैसे देने का लालच देकर अश्लील कृत्य के लिए उकसाने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा व उसकी सहेलियों के साथ गाली-गलौज भी की।

घटना की रिपोर्ट 23 सितम्बर को थाने में दर्ज होते ही पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह (भापुसे) के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  धारा 75(1)(प), 296 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।  

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com