Slider

कोनी पुलिस की कार्रवाई: चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार


TODAY
 छत्तीसगढ़  /  
 बिलासपुर, 24 सितम्बर। थाना कोनी क्षेत्र के ग्राम जलसों में चाकू लहराकर ग्रामीणों को डराने-धमकाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक चाकू बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 सितम्बर को ग्राम जलसों बाजारपारा में आरोपी सूरज वर्मा (उम्र 23 वर्ष, पिता संतोष वर्मा, निवासी जलसों, थाना कोनी, जिला बिलासपुर) हाथ में चाकू लेकर गाली-गलौज कर रहा था और आसपास के लोगों को धमका रहा था। सूचना मिलते ही कोनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।

आरोपी के कब्जे से एक नग चाकू जब्त कर उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। बताया गया है कि आरोपी सूरज वर्मा के विरुद्ध पूर्व में भी 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए उसे "गुंडा-बदमाश" की सूची में शामिल करने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह द्वारा दिए गए हैं।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com