Slider

बोदरी में नवविवाहिता की दहेज प्रताड़ना से मौत, पति गिरफ्तार

 


TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर / जिले के ग्राम बोदरी में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी लगाकर मौत हो जाने का मामला दहेज प्रताड़ना से जुड़ा पाया गया है। इस मामले में पुलिस ने मृतिका के पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि सास और ननद की तलाश जारी है।

पुलिस से हासिल जानकारी के अनुसार 08 सितम्बर को चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम बोदरी में एक नवविवाहिता महिला ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मर्ग पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट 23 सितम्बर को प्राप्त हुई। रिपोर्ट व मृतका के परिजनों के कथनों के आधार पर पता चला कि मृतिका को दहेज के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों ने पति शाहिद कुरैशी, सास नशीबा कुरैशी और ननद अनाया कुरैशी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 80(2) (दहेज मृत्यु) के तहत अपराध दर्ज कर पति शाहिद कुरैशी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। सास नशीबा कुरैशी और ननद अनाया कुरैशी की तलाश की जा रही है।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com