Slider

POLICE; नागरिकों से अपील, छोटे वाहनों अथवा सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें


 TODAY छत्तीसगढ़  / बिलासपुर / नवरात्र उत्सव के तहत शहर में माँ दुर्गा दर्शन और डांडिया-गरबा कार्यक्रमों के चलते यातायात पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। पुलिस ने श्रद्धालुओं और नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें। शहर के प्रमुख स्थलों पर जहाँ भारी भीड़ की संभावना है, वहाँ अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।

गोड़ पारा माँ दुर्गा दर्शन स्थल के लिए  - लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर, हैप्पी स्ट्रीट, बाजपेई मैदान, कोतवाली मल्टीलेवल पार्किंग, रामसेतु सरकंडा मार्ग और फुटबॉल ग्राउंड को पार्किंग स्थल बनाया गया है।

जलसा गरबा (साइंस कॉलेज) के लिए खेल परिसर (सरकंडा रोड) को पार्किंग स्थल तय किया गया है।

पंखिड़ा गरबा (सीपीआई हाईकोर्ट रोड) हेतु सीपीआई परिसर, बोदरी मार्ग और जीवन विहार मार्ग पार्किंग स्थल रहेंगे।

यातायात पुलिस के मुताबिक, 24 सितम्बर को शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक इन मार्गों पर यातायात दबाव अधिक रहेगा। इसलिए नागरिक छोटे वाहनों अथवा सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें। पंडाल परिसर में किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।  पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल एंट्री और एग्जिट मार्गों से ही आवागमन करें, जिससे श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हो सके और यातायात व्यवस्था भी सुचारु बनी रहे।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com