Slider

POLICE: माँ दुर्गा प्रतिमा झाँकी के दौरान सघन चेकिंग, सैकड़ों कड़े ज़ब्त

  


TODAY छत्तीसगढ़  / बिलासपुर / माँ दुर्गा प्रतिमा आगमन और झाँकी कार्यक्रमों के दौरान बिलासपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों की  तलाशी ली। इस दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार रात झाँकी निकलने के समय पुलिस बल द्वारा की जा रही संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में लोहे के कड़े ज़ब्त किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार भीड़-भाड़ वाले आयोजनों में इन कड़ों के इस्तेमाल से अनहोनी की आशंका बनी रहती है। समय रहते सतर्कता बरतने से संभावित हादसा टल गया। त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट बनाए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि त्योहार को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस हर स्तर पर मुस्तैद है।

पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नज़दीकी थाना या डायल 112 पर दें और शांति व आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएँ।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com