TODAY छत्तीसगढ़ / महासमुंद प्रतिनिधि। एक साल पुराने सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। घोड़ारी तालाब में 29 सितंबर 2024 को मिला अज्ञात शव रायपुर के गीतांजली नगर निवासी आकाश सिंह का निकला। शुरुआती जांच में शव की शिनाख्त न हो सकी थी, लेकिन राज्य स्तरीय क्राइम डेटा एनालिसिस और डीएनए परीक्षण से सच सामने आया।
जांच में पता चला कि आकाश का संबंध लवली सिंह से था। लवली पहले से अभिनव सिंह के साथ लिव-इन रिलेशन में थी। अगस्त 2024 में आकाश और लवली ने भागकर शादी कर ली। यह बात लवली के परिजनों और अभिनव को नागवार गुजरी।
पुलिस के अनुसार, 25 सितंबर 2024 को लवली के पिता अभिलाख सिंह ने आकाश और लवली को अभिनव के घर बुलाया। यहां विवाद के दौरान अभिनव, अभिलाख और उनके भाई गौरव व वीरू ने मिलकर आकाश की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को स्कूटी पर लादकर महासमुंद के घोड़ारी तालाब में फेंक दिया गया। हत्या के बाद लवली ने आकाश का सामान समेटा और परिवार सहित यूपी के जालौन चली गई। सोशल मीडिया पर आकाश के साथ तस्वीरें डालकर उसने शक को दूर करने की कोशिश की।
24 सितंबर 2025 को पुलिस ने कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला और डीएनए जांच के बाद परिजनों को सौंपा। इस मामले में लवली सिंह, अभिनव सिंह, अभिलाख सिंह, गौरव और वीरू को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों पर हत्या और साक्ष्य छिपाने के गंभीर मामले दर्ज कर जेल भेजा गया है।