
बिलासपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / आगामी 16 अक्टूबर, बुधवार को शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर ‘पत्रकार कॉलोनी जन कल्याण समिति’ द्वारा शरद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम में लोकप्रिय श्री मिश्र बंधु मंडली, सारधा (चकरभाठा) अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगी। पत्रकार कॉलोनी रिंग रोड क्र. 2 के गार्डन में रात्रि 8 बजे से आयोजित भजन संध्या में मिश्र बंधु के भजनों का आनंद लें और इस शरद पूर्णिमा को भक्ति संगीत के साथ मनाएं। इस कार्यक्रम में भाग लेकर श्रद्धालु आध्यात्मिक संगीत का आनंद उठा सकेंगे।
शरद पूर्णिमा : पत्रकार कालोनी में भजन संध्या, मिश्र बंधु श्रोताओं को भक्ति रस में डुबोएँगे
सत्यप्रकाश पांडेय
TCG
News
मंगलवार, अक्टूबर 15, 2024
TCG
News
मंगलवार, अक्टूबर 15, 2024