सूरजपुर / TODAY छत्तीसगढ़ / दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को बलरामपुर पुलिस ने झारखंड की ओर से आ रही एक यात्री बस से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी को साइबर सेल में रखा गया है, जहां उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें कि कुलदीप साहू ने रविवार की रात सूरजपुर में कोतवाली थाना के प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर का दरवाजा तोड़कर उसकी पत्नी और मासूम बेटी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों के शवों को पीढ़ा गांव के गोठान के पास फेंक दिया। घटना के बाद सूरजपुर में लोग आक्रोशित हो उठे, आरोपी कुलदीप के घर को आग के हवाले कर दिया और मौके पर मौजूद SDM की जमकर पिटाई की। दोहरे हत्याकांड से जहाँ सूरजपुर गर्म रहा वहीँ सियासी चेहरे भी कानून वयवस्था पर सवाल खड़े करते रहे।
