इंदौर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
इंदौर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

IAS वर्मा 4 बीबियों का मालिक, नौकरानी को भी नहीं बख्शा उससे भी की शादी


TODAY छत्तीसगढ़  / इंदौर। सीबीआई और व्यापम के विशेष न्यायाधीश विजेंद्र सिंह रावत के जाली साइन से आईएएस बने संतोष वर्मा के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब वर्मा के बारे में पता चला है कि उसने अब तक चार शादियां की हैं और एक लड़की को प्यार में धोखा दिया। वर्मा शुरू से आशिक मिजाज अधिकारी बताया जा रहा है। जहां भी उसकी पोस्टिंग रही, उसने वहां लड़कियों से दोस्ती की और प्रेम संबंध बनाए। 

वर्मा के मंगल नगर स्थित घर पर पुलिस ने पिछली रात करीब 8 बजे छापा मारा। पुलिस वर्मा को भी घर ले गई और कुछ दस्तावेज जब्त किए। इस दौरान मां और बेटे को देखकर वर्मा की आंखें भर आईं और दरवाजे की आड़ में हाथ बांधे खड़ा रहा। शादी करने वालों में से एक उसके यहां काम करने वाली बाई भी शामिल है। शासन ने उसे सस्पेंड कर दिया है। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

दरअसल, कुछ दिन पहले एक महिला ने संतोष वर्मा पर इंदौर के लसूड़िया थाने में मारपीट का केस दर्ज करवाया था। इसी मामले में निर्दोष होने के झूठे कागज तैयार कर आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने पदोन्नति ली थी। जब मामले की जांच हुई तो धोखाधड़ी समेत कूटरचित दस्तावेज की धाराओं में एमजी रोड पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। वर्मा अपनी सहपाठी के साथ लंबे समय से लिवइन रिलेशन में थे और शादीशुदा होने के बाद भी लव मैरिज की थी। इसी दौरान उन्होंने गर्लफ्रेंड की झूठी शिकायत लसूड़िया थाने में की थी, लेकिन जब महिला थाने पहुंची तो पूरे मामले का खुलासा हुआ था।

चार शादी की और एक युवती को प्रेमजाल में फंसाया

रीवा में सांख्यिकी अधिकारी रहते हुए वर्मा को वहां काम करने वाली लड़की से प्रेम हो गया। इसके बाद उसने उसी नौकरानी से शादी कर ली थी। इसके बाद जब वो डिप्टी कलेक्टर बने तो उन्होंने एक नहीं, दो-दो बार शादी रचा ली। कुछ समय बाद वर्मा को हरदा की रहने वाली एक लड़की से प्यार हो गया। इस लड़की पर तो वर्मा इतना फिदा था कि उन्होंने करोड़ों रुपए उस पर लुटा दिए। हालांकि लड़की ने जब शादी का दबाव बनाया तो वो मुकर गया। इस पर गुस्साई लड़की थाने पहुंच गई और वर्मा को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

इधर, धार में पदस्थ रहने के दौरान वर्मा को इंदौर में रहने वाली बीमा एजेंट लड़की से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों का मिलना-जुलना बढ़ा और दोनों ने शादी कर ली। वर्मा ने शादी तो कर ली, लेकिन उसके साथ रहने में आनाकानी करने लगा। इसी बात से गुस्साई लड़की इंदौर के लसुड़िया थाने पहुंची और वर्मा के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया।

मामले में जांच शुरू हुई तो वर्मा के फर्जी आईएएस बनने का खुलासा हो गया। इस पूरे केस में भोपाल से भी जानकारी मांगी गई है। अब तक जो भी बातें सामने आई है, पुलिस ने वह भेज दी हैं। पुलिस केस होने और गिरफ्तारी होने के बाद सरकार ने सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत उसे सस्पेंड कर दिया।

इंदौर के एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि मामले में जैसे-जैसे सबूत सामने आएंगे, उसी अनुसार दोषियों के नाम केस में बढ़ाए जाएंगे। वर्मा के विभाग प्रमुखों को उनके गिरफ्तारी की सूचना भेज दी गई है। पुलिस वर्मा की मुलाकात उनके रिश्तेदारों से भी नहीं करवा रही है।

इसलिए फर्जी आदेश बनाकर प्रमोशन बनाया

राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोट करने के अधिकारी की जांच की जाती है। मामूली अपराध होने पर आईएएस अवॉर्ड रुक जाता है। ऐसे में वर्मा के खिलाफ दो केस लंबित होने की जानकारी डीपीसी को मिलती तो उन्हें अपने सेवाकाल में कभी आईएएस अवॉर्ड होता ही नहीं, इसलिए उसने फर्जी आदेश बनाकर डीपीसी के समक्ष लगा दिया। 

दिल का दौरा पड़ने से उर्दू के मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन

'इस से पहले की हवा शोर मचाने लग जाए, मेरे " अल्लाह " मेरी खाक ठिकाने लग जाए'
TODAY छत्तीसगढ़  / मशहूर शायर राहत इंदौरी का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 70 वर्ष के थे. कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद वे अस्पताल में भर्ती थे. इंदौर के कलेक्टर ने उनके निधन की पुष्टि की है. चाहने वालों के बीच 'राहत साहब' के नाम से लोकप्रिय राहत इंदौरी का यूं 'जाना' साहित्‍य जगत खासकर उर्दू शायरी की दुनिया के लिए बड़ी क्षति है. जिलाधिकारी मनीष सिंह ने बताया, "कोविड-19 से संक्रमित इंदौरी का अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) में इलाज के दौरान निधन हो गया. उन्होंने बताया कि इंदौरी हृदय रोग, किडनी रोग और मधुमेह सरीखी पुरानी बीमारियों से पहले से ही पीड़ित थे.
                                         
सैम्स के छाती रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रवि डोसी ने बताया, "इंदौरी के दोनों फेफड़ों में निमोनिया था और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था."उन्होंने बताया, "सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया था और ऑक्सीजन दी जा रही थी लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद हम उनकी जान नहीं बचा सके."इंदौरी के बेटे और युवा शायर सतलज राहत ने अपने पिता की मौत से पहले मंगलवार सुबह बताया था, "कोविड-19 के प्रकोप के कारण मेरे पिता पिछले साढ़े चार महीनों से घर में ही थे.वह केवल अपनी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिये घर से बाहर निकल रहे थे."उन्होंने बताया कि इंदौरी को पिछले पांच दिन से बेचैनी महसूस हो रही थी और डॉक्टरों की सलाह पर जब उनके फेफड़ों का एक्स-रे कराया गया तो इनमें निमोनिया की पुष्टि हुई थी. बाद में जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे।.गौरतलब है कि शायरी की दुनिया में कदम रखने से पहले, इंदौरी एक चित्रकार और उर्दू के प्रोफेसर थे. उन्होंने हिन्दी फिल्मों के लिये गीत भी लिखे थे और दुनिया भर के मंचों पर काव्य पाठ किया था.  TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें -      
राहत ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी थी. उन्होंने कहा था कि Covid-19 के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है. अरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं. दुआ कीजिये जल्द से जल्द इसबीमारी को हरा दूं.उन्होंने लोगों से अपील की थी कि स्वास्थ्य के बारे में जानकारी के लिए बार-बार उन्हें या फिर परिवार को फोन न करें, इसकी जानकारी ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से सभी को मिलती रहेगी. हालांकि लोगों की तमाम दुआओं के बावजूद राहत साहब का मंगलवार को इंतकाल हो गया. मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहत साहब के निधन पर दुख जताते हुए इसे प्रदेश और देश की अपूरणीय क्षति बताया है.मध्‍यप्रदेश के सीएम ने अपने शोक संदेश में लिखा, अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें.




देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शायर राहत इंदौरी के निधन को साहित्‍य जगत का बड़ा नुकसान बताया है. उन्‍होंने ट्वीट किया,' मक़बूल शायर राहत इंदौरीजी के गुज़र जाने की खबर से मुझे काफ़ी दुख हुआ है. उर्दू अदब की वे क़द्दावर शख़्सियत थे. अपनी यादगार शायरी से उन्होंने एक अमिट छाप लोगोंके दिलों पर छोड़ी है. आज साहित्य जगत को बड़ा नुक़सान हुआ है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं.' कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी राहत इंदौरी के निधन पर शोक जताया है.(NDTV & भाषा से इनपुट)
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com